वन विभाग परीक्षार्थियो के लिये मुस्लिम समाज की दरियादिली: आबूरोड


| January 10, 2016 |  

विधायक ने अस्थाई रेन बसेरा का किया निरिक्षण
आबूरोड, राज्य सरकार द्वारा आयोजित वन विभग की परीक्षा के तहत आये हुये परीक्षार्थियो के लिये मुस्लिम समाज द्वारा अस्थाई रेन बसेरा सहित नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया। विधायक कोली, पालिका अध्यक्ष सहित प्रशासन ने कार्य की कि सरहाना। अग्रवाल समाज सहित अन्य स्वयं सेवी संगठनो ने भी किया सहयोग।

राज सरकार द्वारा वन विभाग की आयोजित परीक्षा के लिये प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था नही होने के कारण प्रदेश के दूर दराज से आये हुये परीक्षार्थियो को भिषण सर्दी मे खुले आसमान तले रात बिताने पर मजबूर होना पड रहा था वही होटल व रेस्टोरेन्ट मालिको द्वारा भोजन के मनचाहे रूपये वसूले जा रहे थे, विधार्थियों की इसी परेसानी को देखते हुये आबूरोड मुस्लिम वक्फ कमेटी द्वारा इस्लामिया स्कूल में अस्थाई रेन बसेरे का आयोजन किया गया, रेन बसेरे मे नि:शुल्क भोजन के साथ बिस्तर की भी व्यवस्था दी गई।

abu road latest news 10 1 2016

इस नेक काम की प्रशासंना करते हुये शहर के अग्रवाल समाज, हलवाई ऐशोसियेशन के गणपत राजपूरोहित, आर्दश चेरिटबल ट्रस्टपिन्टु भाई सहित शहरवासीयो द्वारा इस शिविर मे सहयोग किया गया। शिविर को रात्री मे क्षेत्रीय विधायक जगसीराम कोली, पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, जिला मंत्री भाजपा बाबूभाई पटेल, शहरथानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड, योगेश सिंघल, सहित प्रशासनिक अधिकारीयो ने रेन बसेरा ाि निरिक्षण कर व्यवस्थाओ की खूब प्रसांना रते हुये इस कार्य को अनूठा बताया वही अभियार्थियो के परीजनो द्वारा भी सराहना की गई। शिविर मे मुस्लिम वक्फ कमेटी के सदर हाजी सलीम खान, नायब सदर गरीब मोहम्मद, हनीफ बेलिम, शोक नागौरी, लईक अहमद, युसुफ जाजम, सलीम घोसी, शरीफ रंगरेज, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुमेरसिंह सहित नोजवानो ने व्यवस्था संभाली।

32 परीक्षा कैन्द्रो 10 हजार से ज्यादा अभियार्थियो ने दी परीक्षा
वनरक्षक अनुसूचित क्षेत्र के लिए दूसरे दिन रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। शहर के 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 10 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने सवालों के दिये जवाब ।

राज सरकार द्वारा आयोजित वन विभाग की परीक्षा के दूसरे दिन रविवार सुबह से ही परीक्षों केंद्रों की तलाश शुरु कर दी । वह निर्धारित समय से पूर्व ही अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। शहर के दरबार स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आकराभट्टा विद्यालय, सांतपुर विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, माधव यूनिवरसीटी, आदर्श विद्या मंदिर, बीएस मेमोरियल, तेजेंद्र प्रसाद कॉलेज, एचजी इंटरनेशनल, यूसबी कॉलेज, वैदिक कन्या, सीआईटी कॉलेज समेत शहर के 32 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर शुरु हुई परीक्षा में अभ्यार्थियों ने सवालों के जवाब दिए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa