अपनी क्रेडिट के एम.डी राकेश अग्रवाल (बॉबी भाई) ने आबू में किया सरेंडर [देखे विडियो]


| March 9, 2017 |  

माउंट आबू | नोट बंदी के बाद से गायब अपनी व अर्बुदा क्रेडिट सीओ ऑपरेटिव सोसाइटी के एम डी राकेश अग्रवाल ने आज माउंट आबू पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया, सरेंडर करते समय व अपने छोटू भाई रिंकू अग्रवाल (भाजपा पार्षद), सौरव गंगाडिया (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) व अपने वकील के साथ कार में आये |

माउंट आबू में एवं सिरोही जिले एवं गुजरात राज्य के विभिन्न जिलो में सोसायटी के माध्यम से लोगो के पैसे के लेकर चम्पत होने का मामला थाने में दर्ज था । पुरे मामले की बात की जाये तो अपनी केडिट एवं अर्बृदा सोसायटी ने सिरोही जिले एव गुजरात के विभिन्न जिलो में सोसायटी की शाखाओ को खोलकर अधिक ब्याज देने के लालच के लोगो के करोडो रूप्ये जमा किये गये थे । वही नोटबंदी के बाद स्थिति खराब होने के चलते वे फरार हो गये। और आज सरेन्डर किया गया ।

 

एक एक पाई चुकायेंगे

सरेंडर करने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए राकेश अग्रवाल ने कहा बैंक द्वारा जीन लोगो को लोन दिया गया था वह लोन चुकाने में देरी कर रहे थे और खाता धारको ने बैंक पर आकर अपने पैसे निकालने की मांग शुरू करदी थी, पैसे की कमी के चलते और लोगो का रोष देखकर यह कदम उठाना पड़ा |

अग्रवाल ने हर एक खाता धारक का पैसा चुकाया जायेगा, अगर लोन दिया हुआ पैसा वापस न आये तो अपनी प्रॉपर्टी को बेचकर अग्रवाल पैसा चुकायेंगे |

 

लिंक पर क्लिक कर आप चैनल सब्सक्राइब करे, विडियो अपलोड होते ही आपको नोटीफिकेसन आ जायेगा
>> https://www.youtube.com/channel/UC-LTLL6IUsk4FevB4KlV1zw

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa