20 सूत्री व 15 सूत्री प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की बैठक


| April 21, 2015 |  

जन कल्याणकारी विकास योजनाओं के संचालन में रोजगार सृजन की संभावनाएं तलाशें – जिला कलेक्टर
सिरोही 21 अप्रेल। जिला कलेक्टर वी.सरवन कुमार ने जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी विकास योजनाओं के संचालन में रोजगार सृजन की संभावनाएं भी तलाशी जानी चाहिए, जिससे कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के संसाधन भी दोहरे लाभ के रूप में प्राप्त हो सकें।
जिला कलेक्टर आज कलेक्टर के सभागार में 20 सूत्री एवं 15 सूत्री प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न सूत्रों में 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर ‘एÓ ग्रेड प्राप्त करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना में प्रभावी कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कार्य केवल वित्तीय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ही नहीं किये जायें, अपितु उनसे मिलने वाली जन सुविधाओं के आंकलन और उपयोगिता को भी देखा जाना चाहिए।
उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मौहम्मद हनीफ से अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार सृजन गतिविधियों के प्रचार-प्रसार और युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए फील्ड विजिट करने के निर्देश दिये। अल्पसंख्यक बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोडऩे के लिए कार्य करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्रिय बनाने मदरसा शिक्षा योजना से क्रियान्वयन भली भांति करने, वानिकी कार्यों को प्रोत्साहित करने तथा तकनीकी शिक्षण कार्यक्रमों को युवाओं को जोडऩे की बात भी कही।
20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रभारी एन.बी.सिंह ने बताया कि जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में ‘एÓ ग्रेड हासिल हुई हंै। उन्होंने बताया कि श्रमिक कल्याण, इन्दिरा आवास योजना, बाल प्रतिरक्षण, अनुसूचित जाति सहायता, आईसीडीएस, प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क सडक़ योजना तथा पम्प सैट ऊर्जाकरण में 100 प्रतिशत से अधिक उपलब्धियों अर्जित की गई हंै। उद्यानकी विकास योजना से 350 काश्तकारों को और पशुपालन विकास से 90 पशुपालकों को जोड़ा गया है। मां बाड़ी केन्द्रों पर 990 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौहम्मद हनीफ ने विभिन्न योजनाओं में अल्पसंख्यक व्यक्तियों को दी गई सुविधाओं से अवगत कराया और जैन वर्ग के व्यक्तियों को लाभान्वित करने की बात भी कही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई, जिला रसद अधिकारी गुल मौहम्मद कुरैशी, उपपुलिस अधीक्षक तेजसिंह, जिला उद्योग अधिकारी ए.के.गुप्ता, उपनिदेशक जे.सी.मेघवंशी, एम.एल.मारू, अधिशासी अभियन्ता जेठू राम चौधरी, पर्यवेक्षक मंजुला खत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो :- 01 -जिला कल€टर वी.सरवन कुमार कले€ट्रेट के सभागार में 20 सूत्री एवं 15 सूत्री प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की बैठक लेते हुए।
भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष का दौरा
सिरोही 21 अप्रेल। राज्य भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष रतनलाल तांबी आज रात्रि 11 बजे तक सिरोही पहुंचेंगे। श्री तांबी कल 22 अप्रेल को प्रात: 11 बजे कले€ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे। अपरान्ह 3 बजे अनादरा में आयोजित ग्राम सभा में भाग लेकर जालोर जाएंगे। भूदान यज्ञ बोर्ड के अध्यक्ष 23 अप्रेल को प्रात: 11 बजे कले€ट्रेट जालोर में अधिकारियों की बैठक लेकर रात्रि 11 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे।
सामाजिक अंकेक्षण अभियान : तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल से
सिरोही 21 अप्रेल। जिला परिषद की ओर से सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिये नियुक्त Žलॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कल 23 अप्रेल से जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभागार में शुरू होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग ने बताया कि प्रात: 10 बजे कार्यशाला में संम्भागीयों का पंजीकरण किया जायेगा। मनरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत जिले की चयनित मौहŽŽातनगर, मनोरा, कैलाशनगर, केसरपुरा,नया सांगवाड़ा, मंडार, आमली, वरमाण, ओरिया व जायदरा ग्राम पंचायतों में आगामी 1 मई से शुरू होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिये यह प्रशिक्षण कार्यशाला 25 अप्रेल तक आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में जिला संसाधन व्यक्ति ओम प्रकाश चांदु, सामाजिक अंकेक्षण के सन्दर्भ में सूचना का अधिकार, जन चेतना संस्थान की श्रीमती चन्द्रकांता मनरेगा में चयनित ग्राम पंचायतों में अंकेक्षण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी देंगे। सारद संस्थान रेवदर सहित नोडल अधिकारी सुनित देव आर्य सम्भागियों से संवाद करेंगे। इंदिरा आवास क्रियान्वयन प्रभारी अधिकारी रामबाबू शर्मा व्यक्तिगत लाभों के बारे में बतायेंगे। 24 अप्रेल को माप विद्या, गांवों के रहन-सहन, मस्ट्रोल एवं विभिन्न प्रपत्रों में दर्ज की जाने वाली सूचनाओं पर चर्चा की जायेगी। कार्यशाला 25 अप्रेल को चयनित ग्राम पंचायतों के निरीक्षण एवं कार्य स्थलों के अवलोकन तथा फील्ड कार्यों की समीक्षा से सम्पन्न होगी।
वार्ड सभाएं 26 अप्रेल से : अंकेक्षण प्रक्रिया दो चरणों में
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों में एक से 15 मई तक मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना का सामाजिक अंकेक्षण एक से 15 मई तक 2 चरणों मेें कराया जायेगा। इसके लिए 26 से 30 अप्रेल तक वार्ड सभाएं आयोजित होंगी और ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन का कार्य पूर्ण कर सामाजिक अंकेक्षण शुरू किया जायेगा।
एक से 5 मई तक आयोजित प्रथम चरण में मौहŽबतनगर, कैलाशनगर, नयासानवाड़ा, मंडार व ओरिया में सामाजिक अंकेक्षण कार्य पूरा कर 6 मई को ग्राम सभा में अनुमोदन कराया जायेगा। इसी प्रकार 9 से 13 मई तक आयोजित द्वितीय चरण में मनोरा, केसरपुरा, आमली, वरमाण, जायदरा में अंकेक्षण कार्य पूर्ण कर 14 मई को ग्राम सभा में अनुमोदन कराया जायेगा। Žलॉक स्तर पर 20 से 30 मई तक जन सुनवाई रखी जायेगी।
नियंत्रण कक्ष
सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ भवन के कमरा नम्बर 12 में नियंत्रण कक्ष संचालित है। इसके दूरभाष नम्बर 02972-224350 हैं।

जिला परिषद के सभागार में 24 अपे्रल को होने वाली बैेठकें
सिरोही 21 अप्रेल। जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभागार में 24 अपे्रल को प्रात: 11 बजे मनरेगा एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, दोपहर 12 बजे सांसद एवं विधायक कोष निगरानी समिति, 12.30 बजे जल संरक्षण कार्यक्रम तथा दोपहर 1.30 बजे मिड डे मील योजनाओं की समीक्षा बैठकें रखी गई हैं।
नवाखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर
बाल वर-वधु परिवार व समाज पर बोझ बनते हैं
सिरोही 21 अप्रेल। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि बाल विवाह से बालकों का विकास रूकता है और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वृद्घि होती है। बाल वर वधु समाज व परिवार पर बोझ बनते हैं।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निकटस्थ ग्राम नवाखेड़ा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में ग्रामीण अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से बाल विवाह उन्मूलन हेतु सहयोग करने और सूचना देने को कहा। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया।
बाल विवाहों के आयोजन रोकने के लिए समाज के सभी वर्गाें से भाव भरी अपील
सिरोही 21 अप्रेल। माननीय मुख्य न्यायाधिपति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक श्री सुनील अम्बानी तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय रस्तोगी ने आगामी पीपल पूर्णिमा तक बाल विवाहों के आयोजन की संभावनाओं को देखते हुए समाज के सभी वर्गाें से भाव भरी अपील की है कि वे बाल विवाह की जानकारी मिलते ही उसे रोकने के कारगर प्रयास करें।
बाल विवाह किसी के हित में नहीं है, इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में वृद्घि होती है। बाल वर-वधु परिवार व समाज पर बोझ बनते हैं। इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सामाजिक सोच बदलने की आवश्कता प्रतिपादित की गई है।
टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1098
बाल विवाह के संबंध में टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1098 संचालित है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह की सूचना देकर रोकने के लिए सहायता प्राप्त कर सकता है।
प्रवेश पत्र मिलना शुरू
सिरोही 21 अप्रेल। शक्ति विद्या मंदिर की नर्सरी कक्षा में गरीब एवं असुविधा प्राप्त समूह के बालक बालिकाओं को निशुल्क प्रवेश देने हेतु आवेदन पत्र मिल रहे हैं। आवेदन प्रस्तुत करने की आज अंतिम तिथि है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa