श्री ज्ञानचंद जी गांधी की पांचवी पूण्य तिथी पर सी.आई.टी कॉलेज में फाउण्डर्स डे आयोजित


| April 9, 2017 |  

सी.आई.टी में अपने संस्थापक श्री ज्ञानचंद जी गांधी की पांचवी पूण्य तिथी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत कोलेज प्रांगण में स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांती की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् कोलेज निदेशक श्री तेजस शाह एवं कोलेज प्राचार्य ने मय स्टाफ श्रद्वा सुमन अर्पित किये। इसके साथ ही आस-पास के मंदिरों एवं गांवों में फल व अनाज का वितरण किया गया। साथ ही रेल्वे स्टेशन, राजकीय अस्पताल में भी जरूरतमंदों को फल वितरण किये गये। इन कार्यो से सी0आई0टी0 कोलेज अपने संस्थापक श्री ज्ञानचंद जी गांधी की समाज सेवा गतिविधियों को जीवन्त रखने में प्रयासरत हैं।

इसके पश्चात् वार्षिक सांस्कृतिक-तकनीकि उत्सव ’’तारूण्य-2017’’ का विविध सुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम सभी दस टिमों का एप्टिट्यूड टेस्ट लिया गया जिसमें 200 विधार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद शहर के दस मुख्य स्थानों पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से सी0आई0टी0 के विधार्थियों ने शहरवासियों को सामाजिक कुरितियों के खिलाफ एक आवाज उठाने की पहल की। मानपुर चैराहे से साई बाबा मंदिर से सरकारी अस्पताल तथा सब्जी मण्डी से जगदीश चैराहे होते हुये सभी विधार्थियों एवं व्याख्याता सांतपुर, रीको कोलोनी तथा गांधीनगर ईलाको में नुक्कड नाटक अलग- अलग मुद्दों पर किया गया इसमें मुख्यतः नशा खोरी से होने वाले दुष्परिणाम, सफाई के प्रति जागरूकता, बेरोजगारी, मानवाधिकार का उपयोग, अंधविश्वास आदि के प्रति सामाजिक चेतना की अलक जगाई।

इस नुक्कड नाटक के निर्णायक नाट्यांश एकेडमी उदयपुर से आये अमित श्रीमाली एवं मुबीन ने भी सभी प्रतियोगियों के अभिनय की सराहना की। नुक्कड नाटक के मंचन के बाद श्री ज्ञानचंद जी की याद में ज्ञानचंद गांधी मेमोरियल कप नाईट क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन किया गया। महाविधालय चेयरमेन श्री किशोर गांधी एवं श्रीमति जया गांधी ने उद्घाटन करते हुये श्री ज्ञानचंद जी के जीवन संघर्ष एवं कर्मठता से कार्य करने की भावना का स्मरण किया। इस क्रिकेट टुर्नामेन्ट में सिरोही जिले की 25 से अधिक टिमों ने हिस्सा लिया हैं। यह टुर्नामेन्ट आने वाले तीन दिनों तक चलेगा।

 

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa