तंग गलियों में होद व अतिक्रमण बने आवागमन मे बाधक


| March 8, 2016 |  

राठौड लाईन में पहुंचे आयुक्त व सभापति,रूकवाया निर्माण कार्य को

जिला मुख्यालय, नगर परिषद क्षेत्र के सडक, चौराहों, गली, मोहल्लों में अतिक्रमण तंग गलियों में पानी की अवैद्य होद, व जगह-जगह नियमों के विपरित अवैद्य पार्किंग से आमजन भारी दिक्कतों को झेल रहा है,लेकिन सुनियोजित नगर नियोजन व नगर परिषद व यातायात पुलिस द्वारा योजनाबद्व तरीके कार्रवाई के अभाव में यह समस्यां विकराल रूप धारण कर रही है।

आगामी गर्मियों में पेयजल संकट की समस्यां को भाप शहर के विभिन्न वार्ड मोहल्लों में जरूरतमंदों और अपनी ताकत दिखा नगर परिषद की भूमि पर पेयजल टंकी टांकों के निर्माण का सिलसिला धडल्ले से चल रहा है,जिस वजह से शहर की अनेक तंग गलियों में तथा मुख्य मार्ग व गली मोहल्लो में पेयजल की टंकियां आवागमन में बाधक बन रही है तथा गली मोहल्लो में तनाव का कारण भी बनती है व अनेक बार मामले पुलिस प्रशासन के पास भी पहुंचते है। विगत दो दशकों में हर गली मोहल्लों मे प्रभावशाली जनों ने हजार लीटर से ज्यादा व कम छोटे-बडे टांके बनवाए है,जिसमें जलदाय विभाग की जलापूर्ति के दौरान मोटर व बूस्टर से पानी खींचा जाता है और दूसरे जलदाय उपभोक्ता को चंद-बूंद पानी भी अनेक स्थानों पर मयस्सर नही होती।

शहर में आवागमन मे बाधक बस स्टेंड मार्ग, सदर बाजार,राजमाता धर्मशाला रोड,आईसीआईसीआई बैंक गली,शाहजी की वाडी,सरजावाव दरवाजा, पैलेस रोड, बग्गीखाना,सारणेश्वर लाईब्रेरी में नगर परिषद व यातायात पुलिस के अलावा राजनीतिक संरक्षण में पनपे अस्थाई अतिक्रमण बीच सडक को घेर के बैठे है तथा फूटपात के लिए आरक्षित जगह पर भी अस्थाई अतिक्रमण आवागमन में बाधक बने है,जिसमें रही-सही कसर पालिका बाजार,जेल चौराहा, गोयली चौराहा, बग्गीखाना के सामने एसबीबीजे बैंक, राजमाता धर्मशाला,बद्रीनारायण मंदिर, धर्मशाला मार्ग पर निर्मित नियमों के विपरित बने व्यवसायिक संकूलों के बाहर नो पार्किंग जोन में अलसुबह नगर परिषद के बाहर से आवागमन को प्रभावित करते है,इस बाबत नगर परिषद व जिला प्रशासन को पीडित नागरिक आए दिन शिकायतें दर्ज कराते है,लेकिन इनकी कोई सुनवाई नही होती।

आज एैसे ही सडक को बाधित करने वाले कारनामों में राठौड लाईन गली में घर के बाहर पेयजल के लिए खड्ढा खोद रहें एक परिवार व पडोसियों के बीच कहा सुनी हो गई और दो पक्ष नगर परिषद कार्यालय में आकर हंगामा करने लगे तथा आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी,सभापति ताराराम माली, एसआई प्रवीण दुलानी व स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे,जहां पर एक पक्ष ने कहा कि इन लोगों ने टंकियां बनाकर सडक को आवागमन में बाधक बनाया है,जिस वजह से मैरे मकान से टै्रक्टर टकरा कर चलते,जिससे मकान कमजोर हो रहा है।

सामने दूसरे पक्ष दर्जनो जनों ने कहा कि इनको टंकी खुदवानी है,तो सही स्थान पर खुदवाए ये मोड पर टंकी खुदवा रहे है,जिससे गली को संकरी हो जाएगी और वहां से कोई वाहन भी नही गुजर सकेगा। तब आयुक्त व सभापति ने दोनों पक्षो के बीच समझाईश की और कहा कि खोदा हुआ खड्ढा पुन भर दे व एक मीटर में आवश्यकतानुसार टंकी बना देवे। वहीं आगे राठौड लाईन के मुख्य मार्ग पर भी आयुक्त व सभापति ने बीच सडक पर पेयजल टंकी का जायजा लिया व आयुक्त ने स्वयं उसमें पत्थर व ईट डाली।

शहर के प्रमुख मार्ग चौराहों पर अस्थाई अतिक्रमण व अवैद्य पार्किंग तथा वार्ड मोहल्लो में सरकारी नियमों के विपरित बनी टंकियों की वजह से आवागमन की असुविधा के समाधान के क्रम में आयुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने कहा शहर के प्रमुख मार्गाे के अस्थाई अतिक्रमण व बीच सडक पर खोमचा लॉरी लगाने वाले को विस्थापन करने अथवा उन्हेें उचित प्रक्रिया में रोजगार करने में स्थान देेने के लिए सभापति के साथ योजना बनाई जा रही है तथा शीघ्र ही शहर में परिषद की भूमि पर अवैद्य अतिक्रमणो के खिलाफ शीघ्र अभियान छेडा जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि पूरे शहर में टंकिया वर्षाे से बनी है और बन रही है,हमें जब भी शिकायते मिलती है,हम उनके खिलाफ अवश्यक कार्रवाही करते है। आयुक्त माहेश्वरी ने कहा कि अवैद्य पार्किंग कर सडक को जो बाधित करते है,उनके खिलाफ यातायात पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa