पुलिस ने किया 6 नकबजनी की बडी वारदातों का पर्दाफाश


| March 9, 2016 |  

मुल्जिम गिरफ्तार, पुलिस टीम बनाकर पहुंची अपराधी तक

सिरोही। पुलिस थाना शिवगंज पर दर्ज अपराध संख्या 43 03 मार्च को धारा 457,380 भा.द.सं.मेंकरीब 30-35 लाख रूपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी होने से थानापुलिस के लिए उक्त घटना एक चुनौती बन गई थी। इस वारदात की तरह ही थाना क्षैत्र मेंपूर्व में भी प्रकरण थाना शिवगंज में दर्ज हुए थे और उक्त सभी वारदाते कस्बा शिवगंज के बन्द मकानों में घटित हुई। उक्त सभी वारदातों में करीबन 60-70 लाख रूपयेे के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी हुई थी। सम्पूर्ण घटनाओं से शिवगंज क्षेत्र के आमजन में काफ ी रोष व्याप्त था।

उक्त वारदातों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही संदीप सिंह चौहान के निर्देशन में वृताधिकारी वृत सिरोही तेजसिंह आर.पी.एस. के सुपरवीजन में थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज,पुष्पेन्द्रवर्मानि.पु. के नेतृत्व में एक विशेष टीम उ.नि. पबाराम, हैड का.नि. जितेन्द्रसिंह, हैड कान्टिबल नि. गोविन्दलाल न. 164, कानि. राजेन्दसिंह न. 424, कानि. चन्द्रसिंह न. 169, कम्प्यूटर ऑपरेटर कानि. पप्पाराम न. 725 की गठित करवाई जाकर हरसूरत में मुल्जिमान की तलाश एवं पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा मुल्जिमान की गहनता से तलाश एवं पतारसी की गई तो सभी घटनाओं में एक ही तरीकेसे वारदात घटित करना पाया गया।

घटना सम्बन्धी महत्वपूर्णतथ्यों की विवेचना कर पुलिस की आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए पतारसी हेतु शिवगंज एवं आस-पास के क्षेत्र के मुखबिरो से सम्पर्क किया गया। उक्त गठित विशेष टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सुराग लगा जो कस्बा शिवगंज में एक कमरा किराये पर लेकर रहना पाया गया। इस व्यक्ति के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी हासिल करने पर इसका बाहरी कार्य व मजदूरी कम करना एवं खर्चा बहुत ज्यादा करना पाया गया। जिसकी तलाश में उक्त मकान पर पहुंचे तो कमरे पर ताला लगा मिला।

टीम द्वारा कमरे के आस-पास सादा वस्त्रों में नजर रखने पर आखिर में एक व्यक्ति वहां पहुंचा जिसको दस्तयाब कर थाना शिवगंज पर लाकर पूछताछ शुरू की गई। मुल्जिम के चेहरे की मासूमियत व उम्र को देखते हुए किसी के लिए भी यह अन्दाजा लगाना आसान नही था कि यह व्यक्ति चोरी या नकबजनी कर सकता हैं।

व्यक्ति की तलाशी में एक काले पर्स को चैक करने पर उसमें एक 50 ग्राम चांदी का बिस्किट मिलने पर पूछताछ की गई तो सच्चाई को निगलने के लिए चतुराई से सोच समझकर जवाब देने लगा जिससे अनुसंधान टीम का शक और गहरा हो गया। मगर मुल्जिम बहुत ही शातिर दिमाग का होने से पुलिस टीम को बातो ंमें उलझाने के बहुत प्रयास किये। आखिर पुलिस टीम के हौसले, जज्बे व अनुभव के सामने मुलजिम का धैर्य टूटग या एवं मुल्जिम द्वारा एक-एक कर सारे सच उगलना शुरू कर पुलिस टीम के सामने अपने गुनाह की पूरी किताब सामने रख दी।

9 sro -8 दौराने अनुसंधान मुल्जिम ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार उर्फ नथमल उर्फ राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र भंवरलाल जाति माली उम्र 42 साल निवासी माहीगेट, राठौड़ी कुअंा, पुलिस थाना कोतवाली जिला नागौर होना बताया। मुल्जिम के विरूद्ध पूर्व मे ंजिला नागौर, जोधपुर, उदयपुर व जयपुर के विभिन्न थानो में चोरी-नकबजनी के 15 सेअधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया हैं। मुल्जिम हर जगह पर सब्जी-फ्रूट का व्यापारी बनकर रहता हैं। ताकि उस परकोई शक नही करें। मुल्जिम द्वारा कस्बा शिवगंज मे ंकुल 6 वारदात करना स्वीकार किया हैं। उक्त सभी 6 वारदातों में तकरीबन 60-70 लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी गयेथे। मुल्जिम द्वारा चोरी/ नकबजनी का माल उदयपुर व खेरवाड़ा मे ंदेना बताया हैं। उसमें से कुछ नकद रूपये अपने अलग-अलग 4 बैंक खातों में जमा करवाना पाया गया हैं व कुछ रूपये उधारी मे ंदेना ज्ञात हुआ हैं जिनकी बरामदगी के प्रयास, नकबजनी हेतु प्रयुक्त औजार बरामदगी के प्रयास किये जा रहें। उक्त वारदातो में ज्यादातर वारदात मुल्जिम द्वारा अकेले ही कारित की गई हैं। 3 वारदातोमें एक अन्य मुल्जिम का भी साथ होना बताया हैं। जिसकी धरपकड हेतु टीम रवानाशुदा है।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa