सिरोही वासियों के युवाओ का अभी करना होगा वैक्सीन का इंतज़ार


| May 2, 2021 |  

corona vaccine

सिरोही | भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 1 मई 2021 से 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को पुरे देश में कोविड टीकाकरण शुरू होना था लेकिन उक्त मात्रा में वेक्सिन प्राप्त न होने के कारण स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी की चयनित जिलो में 35 से 45 के आयु वालो को ही वेक्सिन दी जायेगी लेकिन अगले ट्वीट में उन्होंने साझा किया की वेक्सिन की और खेप मिलने वाली है अतः 18 से 45 वर्ष के उम्र के चयनित जिलो में सभी युवाओ को वेक्सिन लगाई जायेगी | लेकिन उम्मीद है जल्द ही जैसे जैसे वेक्सिन की खेप प्रदेश को मिलती जायेगी बाकी के जिलो के युवाओ को भी इसका लाभ मिलेगा |

राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कोविड संक्रमण से ज्यादा प्रभावित 12 जिलो (जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, कोटा, पाली, धौलपुर, सीकर, भीलवाडा, बीकानेर) में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन जिला मुख्यालय पर चयनित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रो पर निशुल्क किया जा रहा है।

44 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर अलग से कोविड वैक्सीनेशन सैशन साईट तैयार कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है । दिनांक 01 मई 2021 को कोविन साफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन कर अपाईन्टमेन्ट बुक करने वाले लगभग 6000 लाभार्थियों में से 2397 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया शेष लाभार्थी अपाईन्टमेन्ट बुक करने के बाद भी सत्रस्थल पर टीका लगवाने नही आये।

भारत सरकार के निर्देशानुसार 44 वर्ष से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण कोविन साफ्टवेयर पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर अपाईन्टमेन्ट बुक करने के पश्चात ही लगाया जाएगा। केवल आनलाईन रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों को बिना अपाईन्टमेन्ट बुक करे कोविड वैक्सीनेशन नही किया जाएगा। अतः ऐसे लाभार्थी रजिस्ट्रेशन के साथ टीका लगवाने हेतु अपाईन्टमेन्ट भी बुक करें ।

ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फन्टलाईन वर्कर या 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थी जिन्होने अपनी प्रथम डोज 30 अप्रैल या इससे पहले किसी भी निजी क्षेत्र के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर लगवा ली है, वह लाभार्थी अपनी दूसरी डोज “भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन किसी भी सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर निःशुल्क लगवा सकता है। ऐसे व्यक्ति अपनी दूसरी डोज किसी ऐसे निजी क्षेत्र के कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर वैक्सीनेशन केन्द्र द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर भी लगवा सकते है, जो भारत सरकार द्वारा प्रदत्त वैक्सीन के अलावा और कंही से वैक्सीन प्राप्त कर रहे है ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa