अब पर्यटकों को माउण्ट आबू में प्रवेश के दौरान ही तापमान की मिलेगी जानकारी


| October 25, 2014 |  

abu-times

माउण्ट आबू का तापमान हमेशा से ही चर्चित रहा है खासकर कर शर्दियो में माउण्ट आबू के तापमान को लेके कई अफ्वाये भी की जाती है, लेकिन लायंस क्लब के सहयोग से लगाये गये इस तापमापी यंत्र से अब आबू पर्वत का सटीक तापमान पता चल सकेगा |

लायंस क्लब के सहयोग से लगाये गये इस तापमापी यंत्र को माउण्ट आबू के टोल नाके पर ही स्थापित किया गया है। इस तापमापी यंत्र का उदघाटन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रोहिंगटन नरीमन ने किया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के आईजी डीएस चैहान, डीआईजी प्रशांत जम्भूलकर, उपखण्ड अधिकारी एच गुईटे के साथ राजस्थान के पूर्व विधानसभा उपसचेत रतनदेवासी, लायन्स क्लब के अध्यक्ष सुनिल आचार्य समेत सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

अपने नैसर्गिक सुन्दरता तथा अध्यात्म की धरोहर के लिए देश और दुनिया के पर्यटकों को अनी ओर आकर्षित करने वाला माउण्ट आबू अपने मौसम के मिजाज के लिए जाना जाता है। कभी सर्दी तो कभी बादलों की धुंध हमेशा ही अपनी रंगत में होती है। इसके लिए अब पर्यटकों को मौसम विभाग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

अब माउण्ट आबू में प्रवेश करते ही तापमापी यंत्र मौसम के बारे में बता देगा।

News Courtesy: Kamlesh Prajapat.
Edited By: Sanjay

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa