राजस्थान वापसी की प्रक्रिया एवं एप से जुडी समस्त जानकारी


| April 27, 2020 |  

emitra app for traveling during corona

अगर आप राजस्थान प्रदेश के निवासी है और अपने घर से दूर राजस्थान या अन्य प्रदेश में है और वापस अपने घर राजस्थान में लौटना चाहते है तो इस खबर में उसे जुडी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है :-

1. भारत में जिन राज्यों के जिलो में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस आये उन जिलो को रेड जोन या हॉट स्पॉट जोन घोषित किया गया है, और आज के आदेश अनुसार किसी भी हॉट स्पॉट जोन से प्रवासियों का आवाघमन नहीं होगा अतः अगर आप नीं हॉट स्पॉट जोन में अभी रह रहे है तो आप फिलहाल नए आदेश आने तक इंतजार करे और अभी जहा है वही सुरक्षित व घर ही रहे |

गुजरात हॉट स्पॉट से जुड़े कलेक्टर द्वारा जारी नए आदेश :-

2. ई मित्र वेबसाईट पर ” COVID 19 Migrant registration(कोविड 19 प्रवासी पंजीकरण) ” पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले Migrant Registration Service फॉर्म को निम्नानुसार भरना है –

1. सर्वप्रथम Migrant Movement में अगर कोई राजस्थान में आना चाहता है तो Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का या अगर कोई राजस्थान से बहार जाना चाहता है तो Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन करे |

2. Basic Information; Own Transport Available का मतलब है कि अगर नागरिक स्वयं के साधन से आना चाहता है तो Yes पर क्लिक करे और वाहन की सुचना दर्ज करे |

3. Basic Information> Movement Date में वो दिनांक डाली जायेगी जिसको वो परिवहन करना चाहता है और इस में सरकार द्वारा बदलाव भी किया जा सकता है |

4. Source Address का मतलब होता है कि नागरिक वर्तमान में कहा पर रह रहा है , Destination Address का मतलब होता है कि नागरिक कहा पर जाना है | अगर आप Migrant Movement में Inward (To Rajasthan) ऑप्सन का चयन करते है तो Destination Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा और अगर आप Migrant Movement में Outward (To Other State) ऑप्सन का चयन है तो Source Address में राजस्थान का एड्रेस आयेगा |

इसी तरीके से आपको पंजीकरण करना होगा :-

 

इस लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करे

नोट: आवघमन से पहले सुनिश्चित करले आपके मोबाइल में “राज कोविड इंफो” एप डाउनलोड होनी आवश्यक है

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa