सी.आई.टी कॉलेज में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में सेंट जाॅन्स स्कूल का शानदार प्रदर्शन


| January 25, 2017 |  

johns school karate winners

सेंट जाॅन्स स्कूल के छात्रों जीते पदक

आबूरोड, 25 जनवरी। सेंट जाॅन्स स्कूल प्राचार्या उमाष्याम ने बताया कि विद्यालय के 14 छात्रों ने जिला कराटे संस्था की ओर से, सी. आई. टी. काॅलेज, आबूरोड मंे आयोजित आबू चैलंेज कप कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में विकास जाट कक्षा 6 व आदित्य राठौड कक्षा 4 को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए, महिपाल सिंह देवल कक्षा 6 व तरूण चैधरी कक्षा 4 को सिल्वर मेडल प्राप्त हुए तथा मानवेन्द्र सिंह कक्षा 2 को 1 रजत, हीत मिस्त्री कक्षा 8 को 2 रजत, पुष्पेन्द्र माली कक्षा 5 को 2 रजत, माहिर कलडोरिया कक्षा 8 व तुषार जांडू कक्षा 8 को एक-एक ब्रोंज मेडल व प्रषस्ति पत्र प्राप्त हुए।

इस अवसर पर संस्था निदेषक के. ए. श्याम कुमार ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्षन के लिए हार्दिक बधाईयाॅं दी ।

 

cit college karate abu challenge cup

 

दो दिवसीय आबू चैंलेज कप प्रतियोगिता में आबूरोड, सिरोही, स्वरूपगंज आदि के 22 विधालयों ने हिस्सा लिया। करीब 375 विधार्थियों ने अपने हूनर की जोर आजमाइश की। आबू चैंलेज कप का उद्घाटन आर.एस. राजपूत के सान्निध्य में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने किया। स्वागत उद्बोधन में श्रीमति पायल परसरामपुरिया ने ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी ओर से सभी संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। समारोह में कराटें अध्यक्ष कमलेश गर्ग, उपाध्यक्ष विष्णु मारू आदि भी उपस्थित थे। उन्होने खिलाडियों का उत्साह बढाया तथा काते व कुमते की आत्म रक्षा का एक जरिया बताया।

इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अभयेन्द्र प्रतापसिंह राजपूत ने श्रेष्ठ फाइटर का खिताब अपने नाम किया। बी0एस मैमोरियल स्कूल इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहा। सेंट पाॅल्स एवं राॅयल राजस्थान ने क्रमशः द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में संरक्षक किशोर गांधी एवं निदेशक तेजस शाह ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुये खेल प्रभारी आर.एस राजपूत की आगे भी ऐसी ही कार्यक्रम आयोजित करने के लिये प्रेरित किया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa