सिरोही पार्षदगण हुए एकजुट कहा सभापति पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद


| March 3, 2016 | Tags: ,

सभापति ताराराम माली पर रिश्तेदारों के नाम पट्टा बनाए जाने पर लगाए गए सभी आरोप गलत: सिरोही, पार्षदगण

भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित

बुधवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई। पार्षद शंकरसिंह परिहार ने बताया कि बैठक में समस्त पार्षदों ने एक स्वर में सभापति ताराराम माली पर रिश्तेदारों के नाम पट्टा बनाए जाने का आरोप तथ्यहीन व बेबुनियाद निराधार है। इस मौके पर उपसभापति धनपत ङ्क्षसह राठौड ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए का कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरीय सीमा में स्थित बिलानाम भूमि नगर परिषद खाते में दर्ज मानी जावे। जिसका रिकॉर्ड अमल दराज करना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक पत्र जारी कर परिषद सीमा में स्थित सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण को नियमन करने के समस्त अधिकारी परिषद को सौंपे है। पार्षद मगन मीणा, रणछोड प्रजापत ने बताया कि कांग्रेसी पार्षदों द्वारा भाजपा बोर्ड की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश का भाजपा पार्षद दल पूरजोर विरोध करता है तथा कांग्रेस स्वयं के गिरेबान में झांके कि उनके कार्यकाल में कितने घोटाले हुए है।

पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में चल रहें विकास कार्याे पर भी चर्चा की गई तथा सभापति माली के नेतृत्व में भाजपा बोर्ड सिरोही का चहुमुखी विकास करेगा साथ ही तीन बत्ती चौराहों से भाटकडा चौराहा तक रोड चौडा करने,नेहरू गार्डन की दशा सुधारने, झूपडी रोड पर नाला निर्माण, चौराहों के सौंन्दर्यीकरण करने के फैसले पर मुहर लगाई। वहीं सभी पार्षदों ने मिलकर उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभापति की छवि धुमिल करने का मुंहतोड जवाब दिया जाएगा।

इस मौके पर उपसभापति धनपत ङ्क्षसह, पार्षद शंकरसिंह परिहार, रणछोड प्रजापत,शैतानराम,मगनलाल मीणा, जितेन्द्र खत्री, अरूणा देवी, प्रकाश कुंवर, अमिया देवी, मीनाक्षी प्रजापत, दुर्गा कंसारा, प्रवीण राठौड तथा पार्षद लता पटेल मौजूद थी। इससे पहले सभापति ताराराम माल, उपसभापति धनपत सिंह राठौड,नगर अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी सहित भाजपा पार्षद व मंडल पदाधिकारी तहसीलदार वीएस भाटी के कार्यालय पहुंचे तथा उनसे शहर मे स्थित सभी अतिक्रमण हटाने की मांग रखी।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa