जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया में अब तक 529 नामांकन


| August 16, 2021 |  

panchayat smiti sirohi

जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन प्रक्रिया के तहत आज 325 अभ्यार्थियों ने 355 नामांकन भरे गए
सिरोही 16 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव अन्तर्गत पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के नामांकन प्रक्रिया अन्तर्गत आज जिला परिषद सदस्यों के लिए 72 अभ्यर्थियों द्वारा 77 नामांकन पत्र भरे गये।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर 48 अभ्यार्थियों ने 58 नामांकन, पंचायत समिति आबूरोड में 37 अभ्यर्थियों द्वारा 40 नामांकन , सिरोही में 36 अभ्यर्थियों द्वारा 39 नामांकन , शिवगंज से 35 अभ्यर्थियों द्वारा 36 नामांकन, पिंडवाड़ा में 97 अभ्यर्थियों द्वारा 105 नामांकन भरे गये। इसी प्रकार जिले की पांचो पंचायत समिति सदस्यों के लिए अब तक कुल 492 अभ्यार्थियों ने 529 नामांकन दाखिल किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय चरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों स्थापित किए है।

जिले में प्रथम चरण पंचायत समिति आबूरोड व रेवदर के लिए 26 अगस्त (गुरूवार), द्वितीय चरण पंचायत समिति सिरोही व पिंडवाडा के लिए 29 अगस्त (रविवार) और तृतीय चरण पंचायत समिति शिवगंज के लिए 1 सितंबर (बुधवार) को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।

प्रथम चरण में पंचायत समिति आबूरोड एवं रेवदर , द्वितीय चरण मेें पंचायत समिति सिरोही एवं पिंडवाडा एवं तृतीय चरण में पंचायत समिति शिवगंज में मतदान होंगे, इसके लिए मतदान केन्द्रों स्थापित किए गए है। जिले की आबूरोड में 115, रेवदर में 195 सिरोही में 146, पिंडवाडा में 170 एवं शिवगंज में 126 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa