आज जिले में 84 नये पॉजिटिव व 3245 एक्टिव केस


| May 17, 2021 |  

corona rangoli

सिरोही | कोरोना के नये केस में पिछले कुछ दिनों से कमी आई है जिससे की जिले के लोग अब राहत की सांस लेते दिख रहे तो वही उसके बीच (Tauktae) तूफ़ान की दस्तक दिलो की धड़कन तेज़ करने लगी है | 18 मई की मध्य रात्री में सिरोही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में इस तूफ़ान का असर दिखेगा |

आज आये 84 नये केस में सिरोही ब्लाक से 47, पिंडवाडा ब्लाक से 7, शिवगंज ब्लाक से 6, रेवदर ब्लाक से 14, आबूरोड़ ब्लाक से 6 व अन्य क्षेत्र से 4 है | अब तक कुल 16177 पॉजिटिव जिले में आ चुके है जिसमे से 3245 एक्टिव है व 12841 लोगो को डिस्चार्ज कर चुके है |

कल 16 मई को जिले में 148 नये पॉजिटिव आये थे जिसमे से सिरोही ब्लाक से 59, पिंडवाडा से 23, शिवगंज से 10, रेवदर ब्लाक से 38, आबूरोड़ ब्लाक में 18 थे |

सिरोही- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सिरोही जिले में संक्रमित मरीजों के साथ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है। जिलेभर में खुशी बात की आज जिले में एक साथ 600 लोगों कोरोना की जंग में जीते कर अपने घर सुरक्षित पहुंचे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सिरोही जिले में आज आबूरोड ब्लॉक में 76, सिरोही ब्लॉक में 139, पिण्डवाड़ा ब्लॉक में 65, रेवदर ब्लॉक में 211 व शिवगंज ब्लॉक में 109 लोग कोरोना की जंग में जीत हासिल कर अपने घर सुरक्षित पहुंचे। जिले में शेष एक्टिव केस बचे है लेकिन उनमे से अधिकांश असिम्प्टोमैटिक है, उम्मीद है सभी केस जल्दी ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सरकार के गाइडलाइन व प्रोटोकॉल का अनुपालन कर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया। इन मरीजों को दवाइयों के अलावा पौष्टिक भोजन भी दिये गये। कोविड-19 केयर सेंटर के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी पूरी निष्ठा के साथ संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का हर एक कर्मचारी एवं चिकित्सा अधिकारी दिन रात मेहनत कर रहा है, जल्दी ही बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया की आमजन से अपील है जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने लिए निम्न व्यक्ति आगे आकर कोविड-19 की जांच करावे-
1. पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आया और आईएलआई के लक्षण हो।
2. हॉट-स्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन में रहने वाले व्यक्ति जिनमे आईएलआई के लक्षण हो।
3. ऐसे स्थान जहाँ समूह में व्यक्ति एकत्रित होते है अथवा आवागमन करते है यथा मंडिया, बस स्टेण्ड, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान में उपस्थित रहने वाले व्यक्ति।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa