कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चारण में सिरोही जिले में 3917 हैल्थ केयर वर्कस ने लगवाये टिके: भगवती प्रसाद, कलक्टर


| February 4, 2021 |  

sirohi collector vaccinated

जिला कलक्टर ने दूसरे चरण में लगाई वेक्सिन
सिरोही, 04 फरवरी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिला सामान्य चिकित्सालय में जाकर वेक्सीन लगाकर कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत की। तत्पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय , उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने वेक्सीन लगाई । पूरे राज्यभर मेें राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को वेक्सिन लगाई जा रही है। कोरोना वेक्सिनेशन के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार समेत चिकित्साधिकारी व कार्मिक मौजूद रहें।

जिला कलक्टर ने दिया अपना संदेश
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने वेक्सिन लगाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोरोना वेक्सिनेशन चल रहा है और उसका प्रथम चरण समाप्त हो चुका है। जिले में हैल्थ केयर वर्कस ने 3917 की संख्या में टीके लगवाए है और कोई भी एडर्वस रिपोर्ट नही हुआ है और कोई रिएक्सन की खबर भी नहीं आई है । आज से दूसरे चरण की शुरूआत हुई है जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। जिलेवासियों को अपील है कि आने वाले समय में जो भी चरण आएंगे उन चरणों में लाभांवित होने के लिए , किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। केवल अधिकारिक वक्तव्यों एवं तथ्यों पर ही ध्यान दें और भविष्य में वेक्सिनेशन लगवाने के लिए कोविड सोपटवेयर पर रजिस्टेशन होना आवश्यक होगा। तृतीय चरण मंें 50 वर्ष से अधिक को कोविड यानि कि जिनको साथ में कोई बीमारी है, उसका वैगनिसेशन करवाया जाएगा। चतुर्थ चरण में 50 वर्ष से आयु वर्ग के लोगों को वेक्सिन लगाई जाएगी तथा इसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa