जय भम भम भोले से गूंजे शिवालय: आबूरोड


| March 7, 2016 |  

आबूरोड । महाशिवरा़त्री के पावन पर्व पर आज शहर के सभी शिवालयो मे सुबह से ही भक्तों कि कतारे लगनी शुरू हो गई, अमरनाथ महादेव मंदिर, पीपलेश्वर महादेव, कनक महादेव, आन्देशवर महादेव, सांई महादेव मंदिर सहित अनेक मंदिरो में भक्त दुध, तामपत्र, धतुरा जल से शिवजी का अभिषेक करते नजर आये, जहां पर युवतियां अपने अच्छे जीवन साथी की कामना कर रही थी, वही युवक भी मां पार्वती के स्वरूप जीवन साथी की कामना कर रहे थे।

महाशिवरात्री के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरो मे भक्तो ने शिवजी की पूजा करी। मंदिरो मे सवेरे से ही भक्तो का सेलाब उमडा, युवतिया व युवक अपनी मनोकामना के साथ शिवजी का दुध से अभिषेक किया।
जगह जगह भक्तो ने भांग प्रसादी बांटी
सभी मंदिरो के बहार भक्तो के लिये शिवजी की प्रिय प्रसादी भांग को दूध में मिला कर भक्तो में बाटी गई, वही व्रत कर रही महिलाओ व युवतियो के लिये खीर का प्रसाद बांटा गया। भक्त प्रसादी लेने के लिये लाईन में खडे नजर आये ओर प्रसादी लेकर जय भोले के घोष लगाते नजर आये।

shivratri-2016-abu-road-2

पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर लंगर प्रसादी का आयोजन
आबूरोड । शहर के मालगोदाम स्थित महादेव मंदिर पर आबू कार टेक्सी युनियन सहित भक्तगणों द्वारा महाप्रसादी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर सैन ने बताया कि हर साल कि भांति इस वर्ष भी भक्तो द्वारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने प्रसादी लेकर शिवजी से मनोकामना मांगी। इसी क्रम मे अमरनाथ महादेव मंदिर पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

तु बेठा हिमालय कि गोद में बुलाले भक्तों को तेरे दरबार में…
पीललेश्वर महादेव मंदिर पर हुआ भजन संध्या का आयोजन

आबूरोड। शिवरात्री के पावन पर्व पर मालगोदाम स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अर्बुदांचल के प्रसिद्ध भजन कलाकारो ने भगवान शिव भोले पर भजनो कि शानदार प्रस्तुत कर पूरे पण्डाल को शिवरंग मे नहला दिया।

अर्बुदाचंल कि प्रसिद्ध मंथन ग्रुप एण्ड पार्टी ने भजन कि मनमोहक प्रस्तुतिया दी, भजन संध्या कि शुरूआत राजू भाई ने गणपति वंदना गजानन्द पधारो मेरे अंगना……….। उसके बाद गुरूवंदना तु ही गुरू तु है मां बाप का रूप……….। प्रस्तुत कि ,उसके बाद भजन कलाकार मंगल कुमार ने शिवरात्री के अवसर पर जय बोलो शिव कि जय बोलो…………,। भांग धतुरा लेकर आया शिव तेरे दरबार में, मेरी पुकार सुनले तु ………। ओम नम: शिवाय ओम नम: शिवाय……….। तु बेठा हिमालय कि गोद में बुलाले भक्त को तेरे दरबार में……..। घोडलियो मंगवादे मां मने घोडलिया मंगवा दे……। सिरडी वाले सांई बाबा आया है तेरे दर पे सवाली…….। मां शेरा वलिये मां पर्वत वालिये……। घेर घूमेर तु नाचे मां ……….। बाल भजन कलाकार शानु कुमार ने भजन प्रस्तुत करते हुये ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे, ऊँचा तेरा धाम है…।

shivratri-2016-abu-road-4

भक्तो कि फरमाईश पर नगर मे जोगी आया, भोले नाथ भोले नाथ…। भजन पर पूरे पण्डाल मे मोजुद भक्तो को खुब नचाया। नृत्य कलाकार ने माता पार्वती व शिव जी के कई रूप लेकर अनेक भजनो पर नृत्य करके श्रोताओं की दाद बटोरी। भक्तो कि फरमाईश पर बाबा रामदेव का रूप लेकर भजन रामापीर रो नखरा पर आवे मने प्यार करले तु पूरा अपना दूलार…….पर नृत्य प्रस्तुत किया। भजन कलाकारो व भामाशाओ का मंदिर के सदस्य ईश्वर सेन, महैन्द्र कहार, दिलीप कहार, फकरूद्दीन जाजम, मनीष, मुकेश अग्रवाल, दिलवार खान पठान, सलीम कादरी,गोविन्द माखीजा, संतोष कुमार ने माला पहना कर स्वागत किया। पूरे दिन चली भजन संध्या में शहर व आसपास के सेकंडो कि संख्या में भक्तो ने भाग लिया। र्काक्रम कि व्यवस्था आबू कार ट्रेक्सी युनियन के सदस्यो ने संभाली।

संपादक
लैएक अहमद, आबूरोड

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa