पास ही 24 दिसम्बर से इस रात की सूचना की सूत्रों के माध्यम से थी कि आज की रात में कहीं पर पुलिस दबिश देते हुए किसी बड़ी गैर कनूनी कर्यवाही कं अंजाम देगी। उसी के क्रम में पुलिस की टीम के पीछे पूरी रात को घूमते हुए आखिर कर इस मामले क खुलासा हो ही गया। पुलिस की टीम ने सिरोही की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्मला विश्नोई के नेतृत्व में दो टीमों क गठन किया गया। एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ में आबूरोड़ में होटल जयदीप में रात्रि को साढ़ें बारह बजें पहुंची व दबिश देते हुए एक कमरें से एक महिला के साथ में तीन अन्य व्यक्तियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। उन सभी को गिरफतार कर आबूरोड़ पुलिस चौकी में लाया गया। उसी प्रकर से रात्रि में ही दो बजें के बाद में माउण्ट आबू के होटल कबरा इन में सूत्रों से प्राप्त जानकरी के आधार पर दबिश दी। यहां पर पुलिस ने दो महिलाओं व छह अन्य को आपत्तिजनक स्थिति में पाया । आरोपियों क पुलिस गिरफतार कर पुलिस चौकी माउण्ट आबू में लेकर के आई।
पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह सिरोही,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही निर्मला विश्नोई व पुलिस उपाधीक्षक माउण्ट आबू प्रीति कंकणी ने बताया कि,मुखबीर की सूचना कफी समय से पुलिस को मिल रही थी कि माउण्ट आबू व आबूरोड़ में सैकेस रैकेट क जाल बिछा हुआ है। और सक्रिय रूप में यह पर्यटन स्थल पर होटल के मैनेजर व मालिक से साठ गांठ करते हुए अवैध रूप में इस प्रकर क करोबार कर रहे है। पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर ही सर्वप्रथम आबूरोड़ के होटल जयदीप में कर्यवाही करते हुए एक कलगर्ल को वेश्यावृत्ति करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसी प्रकर से एदेर रात में ही माउण्ट आबू के होटल कबरा इन में की गयी कर्यवाही में दो कल गर्ल को वेश्यावृति करते हुए रंगें हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने इस रैकेट के मुख्य सरगना भगवान सिंह रावत उसके सहयोगी भंवर सिंह सहित माउण्ट आबू में घूमने आए जयपुर के खातीपुरा व वेशाली नगर के छह व्यक्तियों क्रमश: शक्ति सिंह,भीम सिंह,गणेश सिंह,राजीव पारीख,राकेश गुर्जर,व राकेश प्रभाकर को माउण्ट आबू के होटल कबरा इन से गिरफतार किया। इस मामले में होटल के मैनेजर व मालिक की संलिप्तता भी पायी गयी है। इसी प्रकर आबूरोड़ के होटल जयदीप से एक महिला कलगर्ल समेत तीन अन्य को गिरफतार किया गया। सभी तेरह जनों को गिरफतार कर पुलिस थाने में ले आयी।
पुलिस की इस कर्यवाही से पूरें जिले में व विशेषकर आबूरोड़ व माउण्ट आबू में खलबली मची हुई है। व आगे भी पुलिस इस प्रकर की कर्यवाही को अंजाम देने के लिए प्रयास कर रही है। इस सूचना के बाद में माउण्ट आबू में दिन भर चर्चाओं क बाजार गर्म रहा। व आपराधिक प्रवृति के लोगों में खलबली मची रही।
News Courtesy: Kishan Vaswani
Edited By: Er. Sanjay
माउण्ट आबू व आबूरोड़ की दो होटल में एक बडें सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़
| December 25, 2014 | Kishan Vaswani