रेजोनेंस व एच.जी.आई. स्कुल में करार: आबूरोड


| March 20, 2015 |  

19/03/2015, आबूरोड एच.जी.आई. स्कुल ने एन.टी.एस.सी., ओलंपियाड, जेईई एडवांस, मेडिकल की कोचिंग के लिए रेजोनेंयस से कराररत होकर आबुवासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। रेजोनेंस देष की प्रतिष्ठित व सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थाओं में से एक है जिसकी सफलता का प्रतिषत् सर्वविदित है। आज के प्रनियोगी युग में सफलता पाने के लिए यह करार अवष्य ही महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।

यह कोचिंग कक्षा 6 छठी से ही छात्रों को एन.टी.एस.सी. व ओलंपियाड जैसे नेषनल लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर छात्रों की नींव
मजबुत बनाकर भविष्य के लिए तैयार करेगी। संस्था प्रधान, श्री हरेन्द्र सिंह चैधरी का यह सुनहरा सपना जल्द ही पुरा होने जा रहा है। कोचिंग के
लिए छात्रो को शहर से बाहर व परिवार से दूर जाना पड़ता था जिससे अभिभावकों को सदा उनके राह से भटकनें की चिंता सताती थी। परन्तु अब छात्र आबूरोड़ में ही परिवार के संरक्षण में रहकर इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एल.एम.शर्मा के अनुसार यह कोचिंग जल्द ही आरम्भ की जायेगी। लम्बे समय से अभिभावको की भी इच्छा थी कि उनके बच्चो को आबूरोड़ में ही यह सुविधा प्राप्त हो। सभी आबू वासियो के लिए यह करार एक वरदान साबित होगा।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa