03/01/2015 आबूरोड, रेडीयो मधुबन 90.4 एफ एम प्रेसेन्ट रेडीयो जॉकी टेलेेंट हंट – 2015 ग्रेंड फीनाले
रेडीयो मधुबन 90.4 एफ एम द्वारा आबू रोड़ में रेडीयो जॉकी टेलेेंट हंट – 2015 आयोजित किया गया |जिस में आबू रोड और उसके आस पास के क्षेत्र के कई युवाओं ने अपना टेलेंट दिखाया | आबू रोड़ के कई कालेजों में इस के ऑडिशन्स हुए, पहले राउन्ड में आदर्श कालेज, एस.एन.एम नर्सींग कालेज, तेजेंद्रप्रसाद बीएड कालेज व सेंट पाॅल कालेज जैसे 8 कालेजों से 80 प्रतीभागी चूने गए । इसका ग्रेंड फीनाले शुक्रवार 3-1-2015 को आबू रोड़ के सी.आइ.टी कालेज मे रखा गया जहाँ आबूरोड़ से चूने गए टॉप 10 प्रतीभागि ने दिखाया अपना हुनर, अपनी जगह टॉप थ्री मे बनाने के लीए ।
इस ग्रेंड फीनाले में 92.7 बिग एफ.एम. भोपाल व ग्वालीयर के प्रोग्राम हेड आर. जे. अमित व हैदराबाद से आई एफ.एम. रेनबो की आर.जे. गौतमी जज के रूप में पधारे | रेडीयो मधुबन के और से इस कार्यक्रम के टॉप ३ विजेताओं को 19 जनवरी को ट्रोफी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा | इसके अलावा कॉंपिटिशन में टॉप करने वाले युवा को मिलेगा रेडियो मधुबन में 21 हफ्तों की ट्रैनिंग और उसके बाद एक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का सुनहरा मौका | दूसरे और तीसरे स्थान आने वालों को रेडियो मधुबन की और से प्रोमो प्रोडयुसर और स्क्रीप्ट राईटर बनने की ट्रैनिंग और ट्रैनिंग पूरी होने पर इंडस्ट्रियल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा | विजेताओं के नाम की घोषणा 19 जनवरी को रेडियो मधुबन के चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के दौरान की जाएगी साथ साथ ट्राफ़ी से सम्मानित किया जाएगा | इस कार्यक्रम का संचालन रेडियो मधुबन के आर.जे. विशाल ने किया | कार्यक्रम के दौरान रेडियो मधुबन स्टेशन हेड यशवंत पाटिल सी.आइ.टी कालेज के व्याख्याता शिवराम, अनु मेडम एवं अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया |