वरली में मतदान केन्द्र सख्ंया 96 पर पुर्नमतदान: पिंडवाड़ा


| February 5, 2015 |  

05/02/2015, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रात: 8 से सायंकाल 5 बजे तक पिंडवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम वरली के मतदान केन्द्र संया 96 पर जिला परिषद वार्ड संख्या 17 के लिए पुर्नमतदान कराया जायेगा। मतदान संपन्न होने के बाद रात्रि 7 बजे नवीन भवन में मतगणना कर परिणाम घोषित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सरवन कुमार ने बताया कि उक्त मतदान केन्द्र की मतदान दिवस पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन खराब हो गई थी। दूसरी मशीन तत्काल लगाई गई थी। गुरूवार को मतगणना के दिन उक्त ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट में मत प्रदर्शित नहीं होने के कारण भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक से चर्चा कर राज्य निर्वाचन आयोग को मामला भेजा गया। राज्य निर्वाचन निर्वाचन के निर्देशानुसार इस मतदान केन्द्र पर कल पुर्नमतदान कराया जाएगा।

वरली में सूखा दिवस रहेगा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को वरली ग्राम में पुर्नमतदान होने के कारण राजकीय अवकाश एवं शुष्क दिवस घोषित किया है। पुर्नमतदान हेतु नवीन भवन से मतदान दल को रवाना किया गया।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना संपन्न ।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना गुरूवार को पंचायत चुनाव पर्यवेक्षक अबरार अहमद, जिला निर्वाचन अधिकारी वी$सरवन कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक समीर कुमार की निगरानी एवं दिशा निर्देशन में नवीन भवन में संपन्न हुई। मतगणना दौरान उक्त अधिकारियों ने मतगणना स्थल का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, सीईओ वी$सी$गर्ग, नगर सुधार न्यास के सचिव महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

News Courtesy: Kishan Vaswani

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa