माउंटआबू को स्मार्ट सिटी और पर्यटन सर्किट की हर मुमकिन कोशिश करेंगे- पायल परसरामपुरिया


| February 28, 2015 |  

27/02/2015 माउंट आबू, पायल परसरामपुरिया के माउंट आबू आगमन के सम्मान समारोह में उन्होंने वादा किया कि माउंटआबू के विकास के लिए वह हर मुमकिन कोशिश की जायेगी । उन्होंने कहा कि माउंटआबू के प्रचार प्रसार में कोताही और उपेक्षा बरती गई है लेकिन अगर उन्हें उचित मंच से सहयोग मिला तो वह इस शहर के विकास में भरपूर योगदान करेंगी। उनके स्वागत समारोह के दौरान नगर बीजेपी मंडल के कई नेता भी मौजूद थे।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो माउंटआबू की तस्वीर और बेहतर होने के आसार दिख रहे है। सिरोही जिला प्रमुख का कार्यभार संभालने के बाद पायल परसरामपुरिया ने इस शहर का कायाकल्प करने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होने कहा है कि माउंटआबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है। लेकिन इस हिल स्टेशन का जो विकास अबतक होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है।

माउंटआबू के हनीड्यू होटल में उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इसी समारोह के दौरान पायल ने कहा कि आबू की पंचायतें इसके पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ी है। ओरिया ग्राम पंचायत से गुरु शिखर , अचलगढ़ और पीस पार्क जैसे स्थल जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि वह माउंटआबू के विकास से संबंधित योजनाओं की रूपरेखा के साथ राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मिलेंगी और इस शहर को नई पहचान बनाने में भरपूर सहयोग करेंगी।

पायल ने कहा कि वह माउंटआबू के विकास के लिए राज्य सरकार से पैकेज की मांग करेंगी। माउंटआबू को स्मार्ट सिटी और पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा सकता है। इस शहर के विकास को लेकर अब भी प्रचुर संभावनाएं है। उन्होने कहा कि माउंटआबू को बेहतर बनाने लेकर वह हर मुमकिन प्रयास करेंगी। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरूण परसरामपुािया ने कहा किलम्बे समय बाद आबू रोड क्षेत्र को फिर जिला प्रमुख का पद मिला है और पहले भी इस क्षेत्र के जिला प्रमुख ने समुचित जिले के विकास में बहम भूमिका निभाई है। हम जिला परिषद व नगरपालिका माउन्ट आबू मिल कर आबू के विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगें ।

पायल के स्वागत समारोह के दौरान माउंटआबू नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अगर जिला परिषद और नगर पालिका मिलकर एक हो जाए तो माउंटआबू के पंख लगने और उसके विकास को कोई भी रोक नहीं सकता। सुरेश थिंगर ने कहा कि राज्य सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए और माउंटआबू के नए सिरे से विकास को लेकर नई रुपरेखा पर तैयार कर उसे जल्द से जल्द अमल किया जाना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सौरभ गांगडिया ने कहा कि अब चुनावों का दौर पर विराम लग गया है और अब आने वाले समय में भाजपा विकास के लिये स्थानीय स्तर से केन्द्रीय स्तर तक की सभी समस्याओं का निदान कर आबू का विकास करायेंगे। समारोह में भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के महामंत्री राकेश अग्रवाल पूर्व नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वरचंद डागा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियो ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

News Courtesy: Anil Areean, Mount Abu

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa