आबूरोड में नवीन न्यायालय भवन का हुआ उदघाटन


| March 11, 2021 |  

हमारे प्रति आमजन मे जो विस्वास है से उसे बनाकर रखे – संगीत लोढा
आबूरोड। हम कानून के वो रखवाले है जिनपर आमजन को विस्वास है वो इसी विस्वास के कारण हमारे पास आते है। हमे भी उनके इस विस्वास को बनाये रखने के लिये पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवा देनी चाहिये। उक्त उदगार आबूरोड के तलहेटी स्थित बने नवीन न्यायालय भवन को लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुये राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा ने कहे।

तलहेटी सिथत बने नवीन न्यायालय भवन का लोकापर्ण समारोह आयोजित हुआ समारोह के प्रारंम्भ मे राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा व उनी धर्मपत्नि सहित अतिथीयो मे न्यायालाय परिसर मे वृक्षारोण किया उसके बाद समारोह मे आबूरोड बार एसेासियेशन द्वारा सभी अतिथीयो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथी द्वारा नवीन भवन का फीता काटा व श्रीफल फोड कर लोकापर्ण किया।

मख्य अतिथी राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा ने कहा कि आज लोकापर्ण हो गया है कल से यह न्यायालय मे कार्य शुरू हो जयेगा। वही राजस्थान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संगीत लोढा ने वरिश्ट अधिवक्ताओ को माला पहनाकर सभी का सम्मान किया।

उसके बाद अतिथीयो द्वारा पूरे न्यायालय परिसर का भ्रमण कर उसका अवलोकन किया गया। समारोह मे जिला न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता, सीजीएम जयमाला पानीगर, आबूरोड एडीजे दलपत राजपुरोहित, एसीजीएम मोहम्मद आसीफ अंसारी, मुंसिफ न्यायायिक मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंघल, आबूरोउ बार एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सुराणा, सचिव महेन्द्र परिहार, सरकारी अभियोजक हसीब अहमद सिद्दीकी, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, महेन्द्र शर्मा, अरविन्द मित्तल, पुन्नीलाल परिहार, एडवोकेट जयप्रकाश भारद्वाज, आरीफ खान, पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिश चोघरी सहित अधिवक्ता मोजूद रहे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa