कल हुई नगरपालिका बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


| January 5, 2016 |  

आबूपर्वत नगरपालिका मंडल की सोमवार को पालिका पुस्तकालय भवन में पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पालिका कमिश्नर दिलीप माथुर ने बैठक के चर्चा बिन्दुओं की जानकारी देते हुए बैठक आरंभ करवाई।

बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया गया कि आबू पर्वत की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, माउंट आबू भ्रमण आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक करोड की लागत से सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण को स्थान चयनित कर उनके रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिसके लिए गठित समिति को शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया गया। रिपोर्ट के बाद सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्यों की प्रक्रिया आरंभ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस कार्य के लिए पालिका अपने स्तर पर ही निर्माण सामग्री परिवहन स्वीकृति जारी करने पर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आबू पर्वत की सफाई व्यवस्था को पुख्ता बनाया जाये। जिसके लिए राजकिशोर शर्मा अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ पालिका में रिक्त पड़े स्वास्थ्य व सफाई निरीक्षक के पद का कार्यभार देखेंगे और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा।
बैठक में बताया कि शहर में पांच महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएं। जिसके अतंर्गत महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाएं स्थापित करने को लिए गए प्रस्ताव की पालना में नियमानुसार सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। नेहरू सर्कल पर पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की लगाई गई पुरानी प्रतिमा के स्थान पर नई व आकर्षक प्रतिमा लगाए जाने पर चर्चा हुई।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयविहीन आवासों में पात्र व्यक्तियों को शीघ्र ही स्वीकृति जारी कर दी जाएगी और जिसके अलावा एक घर में एक से ज्यादा परिवार रहने वाले घरों में आवश्यकतानुसार उन्हें अपने स्तर पर अतिरिक्त शौचालय निर्माण से लेकर सीवरेज लाईन, पुराने शौचालयों की मरम्मत आदि की भी स्वीकृति दी जाएगी। लेकिन शौचालय निर्माण के अलावा अन्य निर्माण न हो उसके लिए मॉनिटरिंग की कारगर व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में लंबित राशनकार्डों का त्वरित निस्तारण करने, आबू पर्वत के सुव्यवस्थित विकास को लेकर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान, खाद्य सुरक्षा योजना में हुई अनियमितताओं की जांच व पात्र वंचितों को योजना से जोडऩे को उपखंड कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने, जोनल मास्टर प्लान लागू करवाने को आवश्यक कार्रवाई करने, स्टेट ग्रांट, ९१ के पट्टे जेएमपी लागू होने के बाद नियमानुसार आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी करने, पट्टे प्राप्त करने के आवेदकों की जांच करवाई जाने पर बल दिया गया कि आवेदक वास्तव में भूमिहीन है या उनके पास कहीं अन्यत्र भूमि है या पूर्व में कहीं पट्टे लेकर उनका बेचान तो नहीं किया गया है, यह सुनिश्चित करने पर ही पट्टे करने, पालिका सीमा बढ़ाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में पालिका की आय बढ़ाने के लिए पालिका भूमि का सीमाज्ञान कर उसे अतिक्रमियों से मुक्त करते हुए उस पर भूंखड काटकर नीलाम करने, पूर्व में आवंटित कियोस्क जिन्हें अनाधिकृत रूप से बेचा गया है उन्हेंं आवप्त कर नीलाम करने, शॉपिंग कंपलेक्स में अर्से से खाली पड़ी दुकानों की नीलामी, स्केटिंगरिगं, ब्रुकसराय की डीपीआर तैयार कर आने वाली पालिका बैठक में प्रस्तुत करने, स्टेशनरी पर आने वाले व्यय को बचाने को कार्यालय पेपरलैस बनाने, सब्जी मंडी की छत पर व्यवसाय की अनुमति देने, अशोक वाटिका में केबिन बनाकर गौरवपथ अतिक्रमण मुक्त करने, टाउनहाल, स्वीमिंगपूल बनाने, यात्रीकर नाके सहित अन्य लीकेज रोकने के लिए कारगर प्रबंध करने, स्टोर में पड़े कवाड़ को बेचने, फोटोग्राफर, बाबागाड़ी, घोड़ा संचालकों के लाईसेंस, विज्ञापन बोर्डों की दरों में वृद्धि करने के भी प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक में पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दवे, प्रतिपक्ष नेता नारायणसिंह भाटी, पार्षद मांगीलाल काबरा, भरतलालवानी, सुनील आचार्य, जूझाराम, इंद्रा कंवर, कस्तूरी कंवर आदि पार्षद उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa