माउन्ट आबू का “जोनल मास्टर प्लान” पास


| November 3, 2015 |   ,

माउन्ट आबू को दीपावली से पहले मिला तोहफा
माउन्ट आबू, राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउन्ट आबू को दीपावली के एक सप्ताह पहले ही राजस्थान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने माउन्ट आबू का जोनल मास्टर प्लान को राजसथान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के राजेश कुमार ग्रोवर ने अधिसूचित कर माउन्ट आबू की जनता को दीपावली का तोहफा दिया है और यहां पर पूरे शहर में इस समाचार को सुनकर 7www.AbuTimes.com दिन पहले ही दीपावली जैसा जश्न दिखाई देने लगा। लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी और कहां कि अब भाजपा सरकार ने माउन्ट आबू की जनता के लिये अच्छे दिन ला दिये है।

यह जानकारी माउन्ट आबू नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने पत्रकारों www.AbuTimes.comको देते हुए बताया कि वे इसके लिये जहां केन्द्र सरकार के आभारी है जिन्होने पिछले 1 माह पूर्व राजस्थान सरकार को इसकी सहमति देते हुए माउन्ट आबू जोनल मास्टर प्लान को लागू करने के आदेश दिये थे जिसके बाद आज से माउन्ट आबू का मास्टर प्लान लागू हो गया है। उन्होने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताया कि जिन्होने 15 दिन पूर्व उनसे भेंट करने पर आश्वासन दिया था कि दो सप्ताह में माउन्ट आबू का मास्टर प्लान www.AbuTimes.comलागू हो जायेगा जिसे पुरा कर आबू की जनता को राहत दी है।

थिंगर ने बताया कि राजस्थान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने अपने अधिसूचित आदेश में कहा है कि भारत सरकार के वन, पर्यावरण, मौसम परिवर्तन विभाग के पत्र क्रमांक एफ/25.07.2015-एलएसजेड/आरई दिनांक 28.09.2015 के द्वारा भारत सरकार ने माउन्ट आबू के जोनल मासटर प्लान को ईको सेन्सटीव लोन के अन्तर्गत स्वीकृतwww.AbuTimes.com कर दिया था और अब यह मास्टर प्लान 2030 तक लागू रहेगा।

उन्होने बताया कि इस जोनल मासटर प्लान लागू होने के बाद अब माउन्ट आबू नगरपालिका अपने अधिकारो www.AbuTimes.comका उपयोग कर सकेगी और माउन्ट आबू की जनता को राहत मिल सकेगी। उन्होने कहा कि माउन्ट आबू को 25 जून 2009 को ईको सेन्सटीव जोन घोषित किया गया था उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत के पर्यावरण मंत्रालय को माउन्ट आबू को ईको सेन्सटीव जोन के तहत माउनट आबू का एक आधुनिक जोनल मास्टर प्लान लागू करने को आदेश दिये थे ।

यह आदेश 2011 दिसम्बर तक के लिये थे लेकिनwww.AbuTimes.com मास्टर प्लान को लागू होने में लगभग साढे वर्ष का समय लग गया लेकिन आखिरकार माउन्ट आबू की जनता को अब मास्टर प्लान के अन्तर्गत दर्शायी गयी रूप रेखा के अनुसार जनता को निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिल सकेगी। थिंगर सहित माउन्ट आबू नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वरचंद डागा www.AbuTimes.comमाउन्ट आबू मोनेटरींग कमेटी के सदस्य सौरभ गांगडिया, चेतन चारण ने इस कार्य के लिये जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री का आभार जताया वहीं सिरोही जालौर के सांसद देवजी भाई पटेल का भी आभार जताया जिनके प्रयासो से आज माउन्ट आबू की जनता को राहत मिली है।

sponsored

Shop with shop.abutimes this Diwali, wide range of handicrafts at unbeatable discounts
at-shop-abutimes

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa