3 माह बाद आज से माउंट आबू में खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट व नक्की मार्किट


| June 22, 2020 |  

माउंट आबू | 21 मार्च से माउंट आबू में लॉकडाउन का एलान हुआ तब से पर्सेयटकों से भरा रहने वाला माउंट आबू मानो एक दम से सुना हो गया, कोरोना जैसी यह समस्या भी विकट है जिसका लॉकडाउन के अलावा और कोई उपाय भी नहीं है |

अनलॉक 1.0 में केंद्र व राज्य सरकार से कई रिहायते मिली जैसे आवाघमन पर नियंत्रण कम करना हो या फिर व्यवसाय को फिर से खोलने की बात हो, प्रदेश में कई शहरो में जहा व्यवसाय अनलॉक 1.0 से खुल चिके थे वही राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू के व्यवसाइयो ने शहर में पहले कोरोना पॉजिटिव आने को देखते हुए उपखंड अधिकारी डॉ रविन्द्र गोस्वामी के अध्यक्षता में सभा कर 21 जून तक अपने व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया जो कल पूरा हो गया है |

10 जून से सरकार ने सीमा पर फिर नियंत्रण बाढाकर जहा आवघमन पर फिर रोक लगा दी थी तो यह आदेश भी सरकार ने 17 जून को वापस ले लिए अब जहा सीमा पर नियंत्रण कम कर दिया गया है वही पर्यटकों के लिए भी होटल व रेस्टोरेंट खुलने लगेंगे जिससे की आने वाले पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी |

यह निर्णय होटल एसोसिएशन ऑफ़ माउंट आबू व रेस्टोरेंट, नक्की मार्केट एसोसिएशन ने लिया जिसके चलते कुछ नियम भी जारी किये है जो इस प्रकार है :-

1. रिसेप्शन पर कोई सीटिंग अरेंजमेंट नहीं होगा
2. आने वाले पर्यटक से एक फॉर्म भराना होगा वह फॉर्म प्रत्येक पर्यटक से अलग-अलग से भरवाना होगा.
3. बिना छुए सेनीटाईजेसन व्यवस्था मेन एंट्रेंस एवं थर्ड फ्लोर पर करनी होगी
4. सफाई के बाद रूम को सैनिटाइज करना होगा
5. प्रत्येक रूम में तीन डिस्पोजेबल मास्क एवं तीन सेट हैंड ग्लव्स देना कंपलसरी है
6. हर पर्यटक होटल प्रवेश पर तापमान नापना होगा, एवं जब भी वह घूम के वापस आये तब वापस तापमान नापना होगा एवं तापमान का पूरा ब्यौरा रखना होगा
7. अगर कोई बुकिंग वाला कस्टमर आता है और उसको टेंपरेचर पाया जाता है तो आपको प्रशासन को इनफॉर्म करना है और उसको चेक इन नहीं करने देने होगा
8. अगर कोई कस्टमर मास्क की अन्य व्यवस्था को मानने से इनकार करता है तो आप प्रशासन को इन्फॉर्म करें उसे चेक आउट करें
9. इधर उधर थूकने वाले गेस्ट पर स्ट्रिक्ट रहे हो सके तो उसे इस प्रशासन से चालान करवाएं
10.होटल कर्मचारी हमेशा मास्क व हैण्ड ग्लोव्स पहन के रहेंगे उन्हें बार-बार हाथ धोने की और सेंटेंस करने की आदत डालें उन्हें जिस रूम की जवाबदारी दो उसके अलावा अन्य रूम में सर्विस ना करें
10. एक कमरे में 2 बड़े व 2 बच्चे या फिर 2 + 1 बड़े की सुनिश्चित करनी होगी
11. जिन रेस्टोरेंट्स में सीटिंग अरेंजमेंट है वहां अगर सेटिंग है तो 3 फुट का गैप और अगर स्टैंडिंग है तो 6 फुट की दुरी अनिवार्य होगी
12. टेकअवे के लिए आप पहले डब्बा सील कर दें फिर उस पर सेनीटाइजर स्प्रे करके उसको दे
13. हर तरह का पेमेंट सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट से ही ले सकते है अर्थात किसी भी तरह के काश पेमेंट पर प्रतिबन्ध रहेगा |
14. फिर भी कोई अगर गेस्ट आता है जो डिजिटल स्मार्ट नहीं है तो ए प्लास्टिक की बोतल में कट मार दे उसे उस में रखने को बोलें और आप उस पैसे को गले में डालकर 24 घंटे बाद उपयोग में ले और रिटर्न पैसा रख दे अपना आप उठा लेगा फिर उस जगह को सेनीटाईज़ कर दो
15. आरोग्य सेतु एप हरके के मोबाइल में होना कंपलसरी है
16. जब तक 9:00 बजे बाद 144 धारा है तब तक गेस्ट को रात को 9:00 बजे बाद एंट्री नहीं देंगे |

इसमें भी कई होटल व रेस्टोरेंट ने अभी अपने होटल बंद ही रखने का निर्णय लेने का फैसला लिया है अर्थात माउंट आबू में सभी होटल व रेस्टोरेंट नहीं खुले है इसलिए अगर आप कसी एक विशेष होटल में ठहरने की सोच के आ रहे है तो पहले होटल से बात कर सुनिश्चित करले की वह होटल/ रेस्टोरेंट खुला है या नहीं |

 

Guidelines in English:-

COMMON PROCEDURES FOR SAFETY TO BE FOLLOWED BY INSTITUTIONS
1. NO SITTING ARRANGEMENT AT RECEPTION
2. EVERY GUEST WILL HAVE TO FILL A SELF DECLARATION FORM .IT IS CUMPULSORY FOR EVERY GUEST
3. ARRANGEMENT OF HANDFREE SANTIZATION ON ENTERANCE AND EVERY FLOOR
4. ROOM SHOULD BE SANITIZED AFTER CLEANING DAILY.
5. 3 DISPOSABLE MASKS AND 3 SETS OF DISPOSABLE GLOVES TO BE PROVIDED IN EVERY ROOM.
6.TEMPERATURE SCREENING IS COMPULSORY OF EACH GUEST AT TIME OF CHECK IN AND EACH TIME HE COMES FROM OUTSIDE AND PROPER RECORD TO BE MAINTAINED
7. ANY CUSTOMER WHOSE ROOM IS PREBOOKED AND HAS TEMPERATURE CHECKIN TO BE DENIED AND TO BE INFORMED TO ADMINISTRATION.
8. IF ANY CUSTOMER DENIES TO FOLLOW BASIC RULES HE SHOULD BE ASKED TO CHECK OUT AND TO BE INFORMED TO ADMINISTRATION
9. NEED TO BE STRICT ON GUESTS WHO SPIT HERE AND THERE.
10. ROOMS BOYS SHOULD BE TRAINED TO WEAR HALF SELEEVES, MASKS AND GLOVES DURING SERVICE.DEVELOP A HABBIT OF WASHING HANDS FREQUENTLY.
11.ROOM SERVICE TO THE ROOMS ONLY DESIGNATED FOR THEM
12. REGULAR SCREENING OF STAFF AND DATA TO BE MAINTAINED.
13.STAFF NOT TO BE RECURITED WHO IS CARRIER OF ANY DISEASE OR ABOVE 60 YEARS OF AGE,
14. MAXIMUM OCCUPANCY OF 2 ADULT+2CHILD OR 2 ADULT EVEN IF YOU HAVE ROOM OF OCCUPANCY MORE THAN DOUBLE BED
15. RESTAURENTS WITH SITTING ARRANGEMENTS SHOULD HAVE 3 FEET GAP BETWEEN TABLES AND STANDING ARRANGEMENT 6 FEET GAP BETWEEN TABLES.
16.TABLES WITH 3*2 FEET 2 SITTING AND 6*4 SITTING OF 4 PEOPLE ALLOWED
17. FOR TAKEAWAY SANITIZE AFTER THE BOX IS SEALED
18. ACCEPT PAYMENTS THROUGH DIGITAL MODE ONLY
19. EVEN IF THERE IS A CUSTOMER WHO IS NOT DIGITALLY SMART TAKE PAYMENT WITHOUT DIRECT CONTACT
20. AROGYA SETU APP SHOULD BE THERE IN EVERY GUESTS MOBILE
21. NO ENTRY OF GUESTS IN HOTEL AFTER 9 O CLOCK AT NIGHT
22.THERMAL GUN IS MANDATORY
23. DISPLAY OF COVID GUIDELINE BOARD WITH HELPLINE NOS.
(02974-235900,8306591122)

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa