माउंट आबू व आबूरोड में मनाया प्रवेशोत्सव, आंगवाडीयों पर नव प्रवेशित बच्चों की संख्या बढाने की कोशिश


| July 2, 2016 |  

माउंट आबू | नगरपालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र पर वार्ड संख्या 9, वार्ड संख्या 4 व वार्ड संख्या 12 में नव प्रवेश नन्हे नन्हे प्यारे से बच्चों के तिलक एव फूल माला पहनाकर बच्चों का अभिनन्दन किया एवं बच्चों को बिस्कुट, पेन्सिल व कॉपिया वितरण किये गए ।

aanganwadinews-mount-abu-

 

तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

आबूरोड । सरकार द्वारा आंगवाडीयों पर नव प्रवेशित बच्चों की संख्या बढाने के उद्देशय से 1 जुलाई से 15 जुलाई तक बच्चो को आंगवाडी मे लाने के लियें विशेष अभियान के तहत शुक्रवार 1 जुलाई को प्रदेश के सभी आंगवाडी कैन्द्रो पर जन प्रतिनिधीयो की मोजूदगी व भामाशाओ के सहयोग से प्रवेशोत्सव मनाया गया।

इस दोरान शहर के वार्ड नम्बर चार वागरीवास मे पार्षद मगनदान चारण, वार्ड संख्या पंाच मे मोहनलाल राणा, ममता वर्मा,दीलीप कुमार, ताहिर मोहम्मद, वाड्र संख्या 6 में पार्षद सुमित जोशी, देवकी जी,वार्ड संख्या 13 में असलम भाटी, संगीता अग्रवाल, हसीब अहमद, अकबर खान,दामोदर धानका, ममता अग्रवाल, वार्ड संख्या 23 मे पार्षद अमित सांबरिया,त्रिलोक सिंह, अशोक मैसी, सहित गंाधी नगर के समस्त वार्डो मे पार्षद मदनसिंह, अनुराधा जैन, रीनू सैनी, पूजा राणा, रिना शाक्य, व आकरा भट्टा व मानपूर आंगवाडी कैन्द्रो पर पार्षद दीपक राणा, आाशा बंजारा,अमरसिंह, लुनियापुरा मे पार्षद नरगिरस कायमखानी, कमलेश सैनी, किरण रेगर ने जनसहयोग से नव प्रवेशित बच्चो को तिलक लगाकर अभिनन्नदन किया।

आंगवाडी कैन्द्र प्रभारी ममता वर्मा ने बताया की सरार द्वारा जारी ओश के तहत शुक्रवार को आयोजित नवप्रवेशित समारोह, खिलोना बैक व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंम्भ मुख्य अथिीयों द्वारा मां सरस्वती के समझा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद सभी नव प्रवेशित बच्चे को शहर के भामाशाहो द्वारा स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, कम्पास सहित खेलने के लिये खिलाने उपलब्ध करवाये गये वही सभी बच्चों को फल व बिस्कुट वितरित किये गये। समारोह के दोरान सभी वाडो में जनप्रतिनिधी के अलावा अभिभावक मोजूद रहे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa