एच.जी.इंटरनेषनल स्कूल में आयोजित ‘अंतर सदन योगा प्रतियोगिता’


| April 18, 2015 |  

17/04/2015 आबू रोड, एच.जी.इंटरनेषनल स्कूल में आयोजित ‘अंतर सदन योगा प्रतियोगिता’ में सावरकर सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य श्री एल.एम. षर्मा के अनुसार आज की दौड़-भाग भरी जिंदगी में षरीर को स्वस्थ रखने के लिए ‘योगा’ बहुत जरूरी है, समय की माँग को देखते हुए एच.जी.आई. स्कूल ने बच्चों में ‘योगा’ के अभ्यास के लिए ‘योगा’ प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा योगा के विभिन्न आसनों का षानदार प्रदर्षन किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जूनिवर वर्ग कक्षा 3 से 7 तक में सावरकर, भगत व आज़ाद सदन ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग कक्षा 8से 12 तक में सावरकर, भगत व आज़ाद सदन ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

‘क्लास डिस्प्लेे बोर्ड डेकोरेषन प्रतियोगिता’ में प्राइमरी वर्ग में कक्षा 3अ व 3ब प्रथम, 2अ द्वितीय व 1ब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कक्षा 7अ,7ब व 8ब ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कक्षा 10अ, 10ब तथा 12 कामर्स क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्री-प्राइमरी वर्ग में कक्षा यूकेजी,एलकेजी व नर्सरी ने क्रमषः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य महोदय ने विजेता प्रतियोगियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा विद्याथर््िायों के कलात्मक कौषल की सराहना की।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa