मोसम ने ली करवट, मार्च में सावन जैसा माहोल, किशान परेशान


| March 15, 2015 |  

15/03/2015 माउंट आबू, शर्दी के बाद गर्मी का मोसम आता है, और यही हमे विद्यालयों में भी पढाया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मोसम अलग ही मिज़ाज में है, कुछ दिनों पहले जब तेज़ हवाये और बारिश हुई तो लगा जैसे सावन आ गया और कल तो मोसम ने सावन हा हुबहू एहसास दिला दिया जब शहर में ओले पड़े, आबू रोड, माउंट आबू, सिरोही में ओले गिरे, तेज़ बारिश हुई ठंडी तेज़ हवाये चली |

hailstones-in-sirohi-2

जहा एक और पर्यटक मोसम के इस मिज़ाज का भरपूर मज्ज़े उठा रहे है, वही दूसरी और किसानो की नाक में दम हो गया है, कड़ी फसल का नाश हो रहा है, बारिश की आशंका बने रहने से किशानो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है |

इस विषय में हम गलती तो किसीकी भी नहीं निकल सकते लेकिन अगर समय पर मोसम विभाग किसानो को रेडियो, पत्रकारों, टीवी आदि के माध्यम से आगाज़ करदे की बारिश होने की संभावना है तो शायद हम “जय जवान, जय किशान” का नारा गर्व से पुकार सके |

hailstones-in-sirohi-3

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa