मकान सहित गैराज मे लगी आग : आबूरोड


| November 13, 2015 |  

सारा सामान जलकर राख, दमकल सहित मेाके पर मोजूद लोगो ने आग पर पाया काबू
आबूरोड, शहर में दिपावली के पटाखो की गूंज के बिच दो अलग अलग स्थानो पर आग लग गई जिसके चलते दोनो ही जगहो पर पहले आसपास के लोगो ने फिर दमकल ने आग पर काबू पाया। मानपुर के रहवासी मकान में पटाखे से बुधवार रात को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। घर में रखा सामान, कपड़े, आभूषण, टीवी, नगदी आदि जल गए। मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।

fire-in-abu-road-1

मानपुर क्षेत्र के रहवासी विश्राम सिंह के घर में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते सामान धूं-धूं कर जलने लगा। समीप ही रह रही आंगनवाडी कार्यकर्ता कुलुम बानो ने आग को देखते ही इसकी सुचना तुरन्त मोहल्ले के लोगो व फायार ब्रिगेड को दि आग लगने का सूचना मिलते ही मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए। आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन, आग बुझने तक टीवी, कपड़े, आभूषण व कुछ नगदी खाक हो गई। वही शहर के स्वामीनारायण आश्रम के सामने बने मां शिवशक्ति गेरेज की छत पर रखे सामान में पटाखो की चिंगारी से आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर दमकल की गाडी ने बडी ही मशक्कत के बाद काबू पाया। गैराज के मालिक रामाराम देवासी ने बताया की छत पर रखा गेरेज का सामान जलकर राख हो गया वही दमकल के रमजान खां, कमल कुमार ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

PC: Amit Singh

ankut-abu-road

पशुओं का खिलाया हरा चारा

आबूरोड। सर्व धर्म सेवा समिती के सदस्यों ने दिपावनी के पावन पर्व पर बेजुबान जानवरो को हरा चारा खिलाया वही गौ शालाओ ंमे हरा चारा भेंट कर गऊ माता का किया पूजन।

सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र मरडिया व सदस्यों दिपावली के पावन पर्व पर बेजुबान जानवरो को हरा चारा खिलाया वही स्वरूगंज व आबूरोड गौ शालाओं मे हरा चारा भेंट किया व अपने हाथो से गाय माता को चारा खिलाकर उनका पूजन किया। इसी उपलक्ष में समिति के सदस्यो ने गरीब व निचली बस्ती के बच्चो को मिठाई, फल, पटाखे वितरित कर उनके साथ दिपावली पर्व मनाया। इस दोरान संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र मरडिया, थानसिंह देवडा, किशनकाका सहित सदस्य मोजूद रहे।

बीच सफर में युवक का टूटा दम

आबूरोड। घर जा रहे युवक का बीच सफर में उसका दम टूट गया। सूचना मिलने पर पहुंची जाअरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया।
जीआरपी के अनुसार उत्तरप्रदेश के जाहेरपुर बादा निवासी अमित (18) पुत्र जगमोहन केवट निशाद 12 नवम्बर को आगराफोर्ट से घर के लिए रवाना हुआ। लेकिन, बीच सफर में उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसने ट्रेन के गार्ड को सूचना दी। लेकिन, बीच सफर में उसका दम टूट गया। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी में रखवाया। परिजनों को सूचना दी। इस पर शुक्रवा को मृतक का भाई आबूरोड पहुंचा। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्नकुट का हुआ आयोजन

आबूरोड। चन्द्रवती हनुमान मंदिर व सत्यनारायण मंदिर में गुरूवार को अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अन्न्कूट का प्रसाद वितरित किया गया।

अन्नकूट के मौके पर मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई। सत्यनारायण मंदिर के पुजारी रवि शर्मा ने बताया की हर साल की भांति इस वर्ष भी अनकुट का आयोजन किया गया। रामा श्यामा के दिन गुरूवार को मंदिर परिसर में भगवान की महाआरती ा आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से मंदिर में भक्त पहुंचना शुरू हो गए। उन्होंने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दोपहर बारह बजे भगवान श्री सत्यनाराण भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया। वही चन्द्रावती हनुमानजी मंदिर पर गुरूवार रात्री को अन्नकुट का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर मे विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट वितरित किया गया। देर रात्री तक अन्नकूट वितरण का सिलसिला जारी रहा। वहीं पाटनारायण मंदिर गिरवर में भी अन्नकूट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत श्री युगलशरण महाराज के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना करने के बाद अन्नकूट प्रसादी भक्त जनो ने ग्रहण की। इस दौरान आबूरोड समेत आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्नकुट की व्यवस्था मंदिर कार्यकारणी सदस्यो के अलावा समाज सेवीयो ने संभाली।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa