सामाजिक अंकेक्षण पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू


| April 23, 2015 |  

विकास निर्माण कार्याें के आंकलन का आधार वित्तीय खर्च और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी हो – श्री गर्ग
सिरोही 23 अप्रेल। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग ने बलॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तिओं से कहा है कि सामाजिक अंकेक्षण में विकास निर्माण कार्यों के आंकलन का आधार वित्तीय खर्च और गुणवत्तापूर्ण तकनीकी मापदंड होने चाहिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आज जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभागार में आगामी एक मई से चयनित ग्राम पंचायतों में शुरू होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के लिए नियुक्त बलॉक स्तरीय कार्मिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मनरेगा, लेखा परीक्षण संदर्भ नियमों एवं प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया।
श्री गर्ग ने सामाजिक अंकेक्षण कार्य दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के अन्तर्गत उन्हें अंकेक्षण के लिए दिये जाने वाले मूल दस्तावेजों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मूल दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने या उनके गुम होने के लिए संबंधित बलॉक व ग्राम संसाधन व्यक्ति पूर्णत: जिम्मेदार होगा और कार्यवाही की जायेगी।
जिला समन्वयक मनरेगा ओम प्रकाश सान्दु ने पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण के संदर्भ में सूचना का अधिकार, मनरेगा अधिनियम के बारे में बताया। नोडल अधिकारी सुनित देव आर्य ने भ्रान्तियों का निवारण किया। जन चेतना संस्थान की श्रीमती चन्द्रकांता ने सामाजिक अंकेक्षण के विभिन्न पहलुओं और सारद संस्थान के बृजमोहन ने नियमों के बारे में जानकारी दी।
अधिशासी अभियंता मनरेगा रिनेश सिंघवी ने बताया कि आगामी एक से 15 मई तक जिले की मौहबबत नगर, मनोरा, कैलाशनगर, केसरपुरा, नयासानवाड़ा, आमली, मंडार, वरमाण, ओरिया व जायदरा चयनित ग्राम पंचायतों में दो चरणों में मनरेगा व इंदिरा आवास योजना के लिये सामाजिक अंकेक्षण करवाया जा रहा है। इस हेतु 26 से 30 अप्रेल तक ग्राम सभाएं होंगी।
कार्यशाला में कल
कार्यशाला में कल 24 अप्रेल को मनरेगा व इंदिरा आवास योजना में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों की माप इकाईयों, मस्ट्रोल संधारण आंकलन प्रक्रिया एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं की जानकारी दी जायेगी।
फोटो : 1.मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी.गर्ग कार्यशाला को संबोधित करते हुए। 2.साामाजिक अंकेक्षण पर कार्यशाला।
सांसद कोष से पेयजल कार्य हेतु 5.33 लाख रू. स्वीकृत
सिरोही 23 अप्रेल। जालोर-सिरोही क्षेत्र के सांसद देवजी पटेल की अनुशंसा पर ग्राम सिंदरथ व बाल्दा में पेयजल कार्यों हेतु सांसद कोष से 5.33 लाख रू. जलदाय विभाग को स्वीकृत किये गये हैं।
इसके तहत ग्राम सिंदरथ में पाईप लाईन के लिये 70 हजार रू. तथा बाल्दा में जी.एल.आर. पानी की टंकी व पाईप लाईन हेतु 4.63 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
नसबन्दी शिविर कल आबूरोड में
सिरोही 23 अप्रेल। चिकित्सा विभाग कल 24 अप्रेल को राजकीय चिकित्सालय आबूरोड में नसबंदी शिविर आयोजित करेगा।

पंचायत समिति सिरोही में पंचायत दिवस कार्यक्रम का द्वितीय चरण आज से
सिरोही 23 अपे्रल। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के नियमित पर्यवेक्षण एवं अधिकारियों व कार्मिकों की कार्य क्षमता में वृद्घि के लिये सिरोही पंचायत समिति में संचालित पंचायत दिवस कार्यक्रम का दूसरा चरण आज 24 अप्रेल से प्रारंभ होगा।
विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत दिवस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की जानकारी के लिये दो निरीक्षण दल बनाये गये हैं। ये दल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों में पहुंच कर ग्रामीणों से संवाद करेंगे।
कल 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत कृष्णगंज व ऊड में पंचायत दिवस आयोजित होंगे। एक मई को सिंदरथ व रामपुरा, 8 को माकरोड़ा व गोयली, 15 को खाम्बल व डोडुआ, 22 मई को बाल्दा व पाडीव तथा 29 मई को मौहबतनगर व फुंगणी में पंचायत दिवस आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 5 जून को तंवरी व जैला में, 12 को मेर मांडवाड़ा व सिलदर में, 19 को हालीवाड़ा व मडिया में, 26 को सनपुर व आमलारी में, 3 जुलाई को कालन्द्री व बरलूट, 10 को जावाल व गोल, 17 को मनोरा व भूतगांव, 24 को नवारा व वराडा, 31 जुलाई को वेलागंरी व सरतरा तथा 7 अगस्त को मंडवारिया ग्राम में पंचायत दिवस के आयोजन से द्वितीय चरण संपन्न होगा।
इसके लिये ग्राम सेवक, ग्राम रोजगार सहायक , जलदाय, महिला बाल विकास, चिकित्सा, विद्युत, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिये पाबंद किया गया है।
जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक
सिरोही 23 अप्रेल। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 30 अप्रेल को प्रात: 11.30 बजे जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सभागार में होगी।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 अप्रेल को
सिरोही 23 अप्रेल। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 28 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेकट्रेट के सभागार में होगी। इससे पूर्व प्रात: 11 बजे गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम क्रियान्वयन निगरानी समिति की बैठक रखी गई है।
बैठकें आज
सिरोही 23 अप्रेल। जिला कलेकटर आज मनरेगा व ग्रामीण विकास योजना, दोपहर 12 बजे सांसद व विधायक कोष निगरानी समिति, 12.30 बजे भूजल संरक्षण तथा 1.30 बजे मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा बैठकें जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ सभागार में लेंगे।
भामाशाह नामांकन शिविर
सिरोही 23 अप्रेल। भामाशाह योजना में ग्राम पंचायत कृष्णगंज, पालड़ी (एम), अचपुरा तथा पोसीतरा में नामांकन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa