पहली बार 1013 करोड की घोषणाएं-देवासी | वर्तमान सरकार मे प्रदेश की हालत गंभीर-गहलोत


| March 13, 2016 |  

बत्तीसा नाला परियोजना,सिरोही व आबूरोड के लिए सिवरेज प्लांट व सिरोही नगर की पेयजल समस्यां का होगा समाधान
गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने राज्य के बजट मे पहली बार सिरोही जिले के विकास के लिए 1013 करोड रूपये का बजट आवंटन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सीवरेज व पेयजल जैसी विकट समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

बजट मे इतनी बडी राशि आवंटित करने से गद्-गद् राज्य मंत्री ने पत्रकारों को भोज पर आमंत्रित किया तथा वहंा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सिरोही व आबूरोड शहर में सीवरेज योजना के लिए 400-400 करोड मिला है,जिसमें वेस्ट ट्रिटमेन्ट प्लांट भी बनेगा। बत्तीसा नाला बांध परियोजना के लिए 213 करोड रूपये बजट मे मिले है। 1013 करोड रूपये की लागत से बत्तीसा बांध का निर्माण सिंचाई विभाग करवाएगा तथा जलदाय विभाग इस संबध सिरोही सिटी में पानी पहुंचाने के लिए पाईप लाईन बिछयेंगे,जिस पर एक सौं करोड का व्यय होगा,जिससे सिरोही नगर के पेयजल हालातों में भारी बदलाव होगा।

राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में नर्मदा का पानी का वायदा किया था,लेकिन वैधानिक व तकनीकी काणों से आ रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने बत्तीसा नाले के प्रस्ताव को मंजुर करने का हमे भरोसा दिलाया था और इसी बजट में उन्होंने इसके लिए वित्तीय व्यवस्था कर अपने वायदे को पुरा किया उसके लिए में जिले की जनता की ओर से उनका अभिनन्दन कर आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने सिरोही मे कृषि मंडी की स्थापना पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर जिले में मंडी स्थापित करना चाहती है,लेकिन पूर्व विधायक द्वारा जब सिरोही में मंडी खुलने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने पत्र देकर मंडी को सुमेरपुर में स्थानान्तरित करवाया,इस कारण मुख्यालय पर मंडी नही खुल पाई,लेकिन अब मुख्यालय पर मंडी खोलने के प्रस्तव राज्य सरकार को भेजे है। सिरोही में दुग्ध डेयरी सहकारी संघ गठित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जालोर- दुग्ध उत्पादक संघ के 11 सदस्यों में जिले से सिर्फ दो सदस्य ही होते है,इस वजह से कभी सिरोही का चैयरमैन नही बनता। उन्होंने सिरोही के लिए जिले में ही डेयरी खोलने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को दिया है।

साथ ही उन्होने टाऊन हॉल बनवाने, बरसात का पानी रोकने के लिए अधिक से अधिक एनीकट, तालाब तथा नाडे आदि बनाने के लिए सक्रियता से कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने सिरोही के जिला अस्पताल में डॉक्टरों कीकमी को स्वीकार करते हुए कहा कि यह समस्यां पूरे राज्य में है,फिर भी वे लगातार प्रयास कर डॉक्टरों की कमी को दूर कराऐेंगे। जिला अस्पताल में मेडी केयर सोसायटी का पुर्नगठन करवाने एवं अन्य समस्याओं का समाधान करवाऐंगे।

नियमों के विपरित सिरोही जिला मुख्यालय पर बिलानाम भूमि पर पट्टे बनाने के प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि वें इस मामले मे ्िरपछले तीन वर्षाे में जितने भी पट्टे जारी हुए उसकी सूची मंगवाकर उसकी जांच जिला कलेक्टर से करवाऐंगे। जिला अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के फोन नही उठाने व जबाव नही देने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारियों का यह रवैया ठीक नही है,अधिकारी जनता के प्रति जबाबदेही है,इसलिए उन्हें अपना रवैया सुधारना हेगा।

राजकीय महाविद्यालय सिरोही लॉ कॉलेज खोले जाने 216 छात्रों के आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पर प्राचार्य पुरोहित तबादले से अधरझूल स्थिति में आए कानून विषय के विद्यार्थियों की समस्यां के जवाब में उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में मुझे कोई जानकारी नही है। विधि महाविद्यालय के भवन तथा छात्रसंघ अध्यक्ष के कक्ष को लेकर दोनों मे विवाद हुआ था और वो स्वयं अपनी मर्जी से तबादला करवा के गए। महाविद्यालय शहनाई कार्यक्रम के दौरान इस बाबत मुझे जानकारी मिली तो मैने उच्च शिक्षा मंत्री से बातचीत कर प्रोफेसर केके शर्मा को इस समूच प्रकरण की जांच सौंपी तथा जांच आने के बाद विद्यालयों के हितो को प्रभावित करने वाले तत्वो के खिलाफ कार्रवाई होगी।

राजीव नगर आवासीय योजना की भूमि के बारे में प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर परिषद को उसके स्वामित्व की बहुमुल्य भूमि की सुरक्षा के लिए तारबंदी व स्वामित्त का बोर्ड लगाने में लापरवाही नही करनी चाहिए। जिस भूमि पर जनता अपने घर का इंतजार कर रही है उस जीनम की सुरक्षा का दायित्व परिषद का है। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जन कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उसका लाभ आम जन को दिलाकर भाजपा को मजबू बनाना चाहिए। राज्य मंत्री ने कहा कि वे किसी भी गलत कार्य का समर्थन नही करेंगे तथा जो भी नियमों के विपरित कार्य करेगा उसको उसका खायामिजा भुगतना ही पडेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों मे प्रकाशित समाचार पर वे प्रशासनिक अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने का निर्णय लिया है,जिसके तहत जनसंपर्क कार्यालय से वे समाचारों की कतरन प्रतिदिन मंगवाऐंगे।

पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की शिथिलता व अनेकों जांचों को दबाकर रखने, जनसुनवाई में राहत नही मिलने से जनता में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है। प्रभारी मंत्री के नाते उन्हेें प्रति माह हर मामले की समीक्षा करके सरकारी मशीनरी को काम नही करने पर उनके विरूद्व कार्रवाई करनी चाहिए। पत्रकरों ने अधिकारियों की टालमटोल नीति एवं काम नही करने व कार्याे में अनावश्यक विलंब पर प्रभारी मंत्री का ध्यान दिलाया तो उन्होने कहा कि वे अब इस पर ध्यान देकर काम नही करने वालो क विरूद्व कार्रवाही के लिए आवश्यक कदम उठाऐंगे। मंत्री ने नगर के सात तालाबों की खुदाई का कार्य आरंभ करवाने के लिए जिला कलेटर से बात करने का आश्वासन दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे सिरोही,किया भव्य स्वागत, पत्रकारों से हुए रूबरू

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन एवं निकम्मेपन के कारण सरकार की वित्तीय हालत कमजोर हो रहे है और वसुंंधरा सरकार अपनी गलियों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस पर यह आरोप लगा रही है कि कांगे्रस खजाना खाली करके गयी है। रविवार को सिरोही सर्किट हाऊ स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि हमने सत्ता छोडी तब 12 हजार करोड रूपये छोडकर गए और इस सरकार ने तीन बजट पेश किए है ओर विधासभा में सीऐजी की रिर्पाेट प्रस्तुत हो चुकी है तथा यह रिर्पोट इनके वित्तीय हालातों की पोल खोल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ढाई साल मे हर मोर्चे पर विफल है,जिससे प्रदेश की हालत गंभीर है, वहीं समाज के सभी वर्ग सरकार से नाखुश व आहात है। उन्हेांने आरोप लगाया कि वसुंधरा सरकार कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं को ठप कर रही है और उनके नाम बदलकर बदले की भावना से काम कर रह है,जिससे जनता परेशान व आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी, पूर्व मंत्री एवं अनुभवी नेता सरकार की असफलताओं को जनता के बीच लेकर तहसील स्तरी तक जाकर वहां जनता को साथ लेकर प्रशासन से बात कर जन समस्याओं का निराकरण करके विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। इसके लिए वे प्रदेश कांग्रेसध्यक्ष से वार्ता कर कार्य योजना तैयार करवाऐंगे।

प्रदेश में सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नये बन गए,लेकिन सिरोही जिले मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बदलाव नही हुआ,ये सवाल पूछे जाने पर उन्होंने टालते हुए कहा कि इस बाबत प्रदेशाध्यक्ष से बात करो। उन्होंन कहा कि वसुंधरा सरकार हर मोर्चे पर विफल है तथा हमारी सरकार के समय चल रही अनेक जन कल्याणकारी सरकारी योजनाएं बंद कर दी है। गरीबों को पेंशन नही मिल रही,गेंहू नही मिल रहे,सार्वजनिक वितरण प्रणाली तहस-नहस हो गई है,अतिवृष्टि व ओलावृष्टि मे मुआवजा नही मिल रहा,कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है,झूठे वायदे,झूठे संकल्प पत्र व झूठे चुनावी घोषणा पत्र में आम जनता को लोक लुभावने वायदे कर सत्ता में आई सरकार का प्रबंधन हर मोर्चे पर निकम्मापन साबित करता है।

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार एक ऐसी सरकार है जिसमें किसी भी स्तर पर किसी की भी पुनर्वाह नही होती है। राज्य में ईफायनरी लगाने में भाजपा सरकार की कोई रूचि नही है ,जिससे प्रदेश को भारी नुकसान हो रहा है। जिले में कांग्रेसध्यक्ष में बदलाव पर गहलोत ने कहा कि यह संगठन का काम है,उदयपुर से जालोर जाते समय गहलोत का बाबा रामदेव होटल पर रघुनाथ माली के नेतृत्व में प्रकाश बी माली,हरीश गहलोत,माली समाज की ओर से तथा सर्किट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया, प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेन्द्र सांखला,नीरज डांगी, संध्या चौधरी,अचल सिंह बालिया,कांतिभाई माली, भवानी सिंह भटाणा सहित अनेक नेताओं ने मुलाकात कर बातचीत की। कृष्णगंज के ग्रामीणों ने भी गहलोत से भेंटकर उन्हों पंचों द्वारा की जा रही है गैर कानूनी कार्याे की जानकाी कराते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa