लायंस क्लब ने 185 नागरिको को लगवाई कोरेाना वेक्सीन: आबूरोड


| April 8, 2021 |  

corona vaccine abu roadf

आबूरोड। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुये सरकार द्वारा कोरोना वेक्सीनेशन किया जा रहा है लेकिन आबूरोड शहर के नागरिको मे वेक्सीन को लेकर फेली अफवाहो के कारण डर बना हुआ है जिसको लेकर वेक्सीन बहुत ही कम नागरिक लगवा रहे है इसी भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से लायंस क्लब आबूरोड द्वारा राजकीय चिकित्सालय के सहयोगसे गांधीपार्क लायंस फिजीयोथेरोपी सेन्टर पर एक दिवसीय वेक्सीनेशन शिवीर का आयोजन किया गया। शिवीर प्रभारी लायंन जय कमुार बैरवा व लायंस सचिव सुभाष कुमावत ने बताया कि राजकीय चिकित्साय के सहयोग से कोरोना वेक्सीनेशन शिवीर का आयोजन किया गया।

शिवीर मे शहर के 185 नागरिको ने वेक्सीन लगवाई। शिवीर मे लायंस क्लब के सदस्यो ने वेक्सीन को लेकर फेली अफ वाहो के बारे मे आमजन को दूर रहने को कहा साथ ही ज्यादा से ज्यादा वेक्सीन लगवाकर अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित करे। इस दोरान लायंस क्लब अध्यक्ष लायन महेन्द्र गुप्ता, सचिव लायन सुभाष कुमावत, लायन नरेन्द्र अग्रवाल, शिवीर प्रभारी लायन जय कुमार बेरवा, डाक्टर लायन एचएम केला, लायन सुरेन्द्र शर्मा, लायन दिनेश गर्ग, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन मुरलीधर कुमावत, लायन डाक्टर एम पी बंसल, लायन प्रदीप मित्तल, लायन बंकट गोयल, लायन हरिश अग्रवाल, आशिश बंसल, लायन रमन बंसल, लायन आर के गुप्ता, लायन अमित बंसल, लायन कोरोना वेक्सीन लगाने मे राजकीय चिक्तिसालय के डाक्टर चंदनसिंह, जीएनएम पोपट लाल माली, एएनएम रश्मि वर्मा, सहित सदस्य मोजूद रहे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa