कोरोना की जंग में मदद के लिए सीआईटी परिवार द्वारा एक और पहल


| May 18, 2020 |  

आबुरोड़ | सिरोही जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच आबूरोड शहर के नागरिकों की सुरक्षा को तत्पर कोरोना कर्मवीरों के रूप में राजकीय चिकित्सालय के चिकित्साकर्मी एवं पैरामेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के लिए उपकरण मुहैया करवाने के लिए सीआईटी परिवार एकबार फिर आगे आया है |

चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय एवं रमण रोडवेज ने सहारात्मक पहल करते हुए सर्टिफाइड क्वालिटी का पोर्टेबल प्रोटेक्टिव केबिन सरकारी अस्पताल में सुरक्षा हेतु दी है | इस केबिन का डिजाइन सीआईटी कॉलेज के विद्यार्थियों एवं कॉलेज कर्मचारी श्री बलवंत धानका द्वारा किया गया है |

यह केबिन पोटेबल है तथा किसी भी स्थान पर इसका आवागमन आसान है, इस वजह से यह दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी आसानी से इस्तेमाल की जा सकेगी |

सरकार की प्रिज्म (PRISM) स्कीम के तहत प्रवासी राजस्थानी आइडेंटिफिकेशन फॉर स्क्रीनिंग ऑफ मशीन मैं सीआईटी परिवार को 10 और ऐसी ही केबिन तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है | 15000 रूपए की लागत वाली यह केबिन का इस्तेमाल सभी के लिए सुगम होगा |

सीआईटी महाविद्यालय चेयरमैन श्री किशोर गांधी, निदेशक श्री तेजस शाह एवं श्री ऋषभ गांधी ने एसडीएम श्री रविंद्र गोस्वामी, तहसीलदार श्री दिनेश आचार्य एवं यूआईटी सेक्रेटरी श्री कुशल कोठारी की उपस्थिति में यह कैबिन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हिंडोनिया एवं डॉ गौतम मुरारका को मदद हेतु भेंट की, यह चिकित्सक एवं उनके सहायककर्मी कोविड19 की इस जंग में योद्धा की तरह अपना दायित्व निभा रहे हैं वे सभी के लिए प्रेरणादाई है |

इससे पूर्व भी सीआईटी द्वारा शुरुआत में एकदम से लॉकडाउन होने के पश्चात निरंतर फ़ूड पैकेट्स वितरित किये गये थे, हाल ही में 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से फेस शील्ड सीआईटी द्वारा तैयार कीये गये थे और अब चिकित्सको की सुध लेते हुए एक आवशयक एवं अनोखी भेट फिर सी.आईटी द्वारा जनहित में प्रस्तुत की गई |

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa