बॉयलर में विस्फोट तीन श्रमिक घायल, आबूरोड


| October 12, 2015 |  

ईकाई मालिक ने तुरन्त प्रभाव से हटाये निशान न दी पुलिस को सुचना
आबूरोड, मॉवल स्थित रीको ग्रोथ सेंटर द्वितीय में स्थित एकता ट्रेडर्स टॉयर इकाई में सोमवार सुबह बॉयलर में विस्फोट हो गया। तेज धमाके के साथ हुई दुर्घटना से अफरातफरी मच गई। इकाई में मौजूद लोग गंभीर रुप से घायल युवक को वाहन में निकल भागे। इकाई में कार्यरत श्रमिकों व आसपास के इकाई में कार्यरत लोगों में खलबली मच गई। इकाई के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया।

boiler-blast-4

इसी दौरान घायलों को वाहन में डालकर उपचार लिए गुजरात ले जाया गया। अन्य लोगो से सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। इकाई में कार्यरत श्रमिकों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने इकाई में कार्यरत एक श्रमिक से पूछताछ की। एक बार तो अन्य श्रमिको ने ऐसी किसी घटना होने से ही इंकार कर दिया। लेकिन, सख्ताई से पूछने पर उसने बताया कि इकाई का बॉयलर में विस्फोट हुआ है। इससे चार लोगों के घायल होने की जानकारी दी। बुरी तरह से बौखलाए श्रमिक ने बताया कि बॉयलर फटने से उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी छेदीलाल, जोगेंद्र, जाकिर समेत एक अन्य युवक घायल हो गया।

boiler-blast-1

पहले भी गई थी एक श्रमिक की जान
इसी इकाई मे कुछ माह पुर्व भी इसी तरह से विस्फोट हुआ था जिसमे एक श्रमिक की जान चली गई थी वही चार अन्य घायल हुये थे, उसके बाद समीप की अन्य ईकाईयों व श्रमिको ने इस ईकाई को बंद करने की मांग की थी लेकिन ऊँची रसूख्रात के कारण ईकाई मालिक बिना खोफ के ईकाई को चला रहा है।

boiler-blast-6

आखिर क्या होता ईकाई में
जहां सरकार प्रदुर्षण को रोकने की हर संभव प्रयास कर रही है वही ऐसी कुछ ईकाई को आज्ञा पत्र जारी कर प्रदूर्षण के साथ लोगो की जिन्दगी से भी खेल रहे है। ऐसे टायरो की ईकाई मे पुराने व खराब टायरो को लेकर उनको एक बॉयलर मे जलाया जाता है जिससे निकलने वाले ऑयल को बेचा जाता है, इसमे काम काने वाले श्रमिको की जिन्दगी बेहद ही देयनीय है लेकिन अपने परिवार का पेट पालने व ठेकेदार के दबाव मे यह कार्य करने को मजबुर है।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa