आनंद विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव तरंग संपन्न,सर्वश्रेष्ठ बालकों को गोल्ड मेडल


| February 28, 2016 |  

रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय आनंद विद्या उच्च माध्यमिक मंदिर में वार्षिकोत्सव तरंग-2016 का आयोजन रंगारंग व धुमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष विधानसभा की श्रीमति ताराभंडारी रही तो वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता राजकीय महाविद्यालय सिरोही के डॉ जेजे मिश्रा ने की साथ ही सचिव भूमि विकास बैंक के राजेन्द्र प्रसाद दायमा विशिष्ठ अतिथि तो मेनेजर एससीसी बैंक के भूपेन्द्र लोढा तथा महिला चेतना मंच की रतन बाफना ने सम्मानिय अतिथि की भूमिका अदा की।

कार्यक्रम में विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ बालक किरण रावल तथा अभिमन्यू सिंह,पढाई में सर्वश्रेष्ठ हेतवी राठौड,सर्वश्रेष्ठ खिलाडी धीरज प्रजापत तथा विश्चनाथ सिंह, सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना मनीषा परमार, सर्वाधिक उपस्थिति सेजल सोलंकी तथा भावेश माली तो वहीं अनुशासन में कविता तथा जुही वाघेला को अतिथियों द्वारार गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढा और सभी बालकों को आशिष वचन कहें। साथ ही अभिभावकों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में पधारे हुए भामाशाहों ने स्वर्गीय अभिमन्यू सिंह व विश्वविजय राज सिंह की स्मृति में विद्यालय में वातानुकुलित प्याऊ बनाने की घोषणा की। मंच संचालन प्रवीण प्रजापत ने किया। कार्यक्रम संयोजक डूंगरसिंह और सह सहयोग के रूप में भवर कुमार के निर्देशन मे आचार्य जशोदा खत्री, शबाना बानू, गीतांजली खंडेलवाल, संतोष,शारदा चौहान,शारदा गुप्ता, मंजू मिश्रा तथा विक्रम सिंह गौर आदि ने कार्यक्रम को बेहतरीन बनाया।

sirohi news

इन्होंने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

इस वार्षिकोत्सव को लेकर बालक-बालिकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई,जिसमें समूह नृत्य में जूही एंड पार्टी तथा विधि एंड पार्टी, एकल नृत्य में मीनाक्षी, एकांकी में चन्द्रशेखर पर प्रस्तुति, विचित्र वेशभुषा, एकल नृत्य में प्रवीणा, समूह नृत्य में गिरीश एंड पार्टी,युगल नृत्य में करीना एंव कविता, समूह गान में प्रियंका एवं एंड पार्टी, समूह नृत्य में आंचल एंड पार्टी, एकांकी में किरण एंड पार्टी, एकल नृत्य में वरूण, युगल नृत्य में सुमित व कुलदीप, एकांकी में विकास एंड पार्टी, एकल गान में राहुल, समूह नृत्य में ओवेश एंड पार्टी तथा समूह नृत्य में मनीषा एंड पार्टी ने एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों तथा अभिभावकों का दिल जीत लिया।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa