जानदार वेबसाइट की शानदार लॉन्चिंग: AbuTimes.com


| August 16, 2015 |  

हिन्दुस्तान के 69वे स्वतंत्रता दिवस के सुभ अवसर पर माउंट आबू, सिरोही की लोकप्रिय वेबसाइट www.abutimes.com की नइ डिजाईन की लॉन्चिंग की गई, स्वतंत्रता दिवस का समारोह पांडव भवन, माउंट आबू में आयोजित किया गया, हजारो की तादात में मोजूद आबू वासियों के बीच इस समारोह में उपस्थित माउंट आबू एस.डी.एम श्री चतुर्वेदी जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री थिंगर जी के शुभ हातो से वेबसाइट के नइ डिजाईन की लॉन्चिंग की गई |

आबू टाइम्स की नीव एक वर्ष पर्व 15 अगस्त 2014 को कंप्यूटर इंजिनियर, संजय अग्रवाल द्वारा रखी गई थी, एक वर्ष में इस वेबसाइट विभिन्न प्रकार की खबर निरंतर रूप से प्रकाशित की गई, ख़ास तोर पर नगर पालिका चुनाव, हॉकर्स की परेशानिया, आबू टाइम्स क्रिसमस डे सेलिब्रेशन, आबू वासियों की रोज़ मराह की परेशानिया आदि चर्चित ब्लॉग रहे |

IMG_4106

हाल में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने पुरे आबू का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया, 5 दिनों तक आबू मे, मोबाइल नेटवर्क व बिजली की सेवाये बाधित रही, जिसके कारण आबू से किसी भी तरह का संपर्क करने नामुमकिन सा हो गया था, आबू में हजारो बच्चे हॉस्टल में रहते है जो की भारत के विभिन्न कोनो से यहाँ पढने आये है, साथ ही पर्यटक स्थल आबू पर हमेशा भारी संख्या में पर्यटक रहते है, आबू से किसी भी तरह से संपर्क न कर पाने से बच्चो के माता पिता एवं यहाँ फसे पर्यटक के परिवार वाले काफी परेशान थे, लेकिन इस मुश्किल घडी में आबू टाइम्स निरंतर रूप से माउंट आबू, आबू रोड, सिरोही, स्वरूपगंज, जालोर की सच्ची और सटीक खबर प्रकाशित कर लोगो को ताज़ा हालतों से वाकिफ रखा एवं उनकी हिम्मत भी बांधी |

आबू टाइम्स एक वर्ष के कार्य में खासी सफलताये हासिल की गई, आबू टाइम्स के चीफ एडिटर का जार (जर्नलिज्म एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान) में पंजीकरण किया गया, उदयपुर में हुए एशिया स्तरीय ओन स्पॉट फोटोग्राफी में आबू टाइम्स के चीफ एडिटर ने विजयी खिताब हासिल किया, 3000 – 5000 उपभोक्ता इस वेबसाइट को निरंतर रूप से विजिट करते है, फेसबुक पेज पर इ वेबसाइट की पोस रीच 50,000 से भी अधिक है.

IMG_4103

यो यो आबू टाइम्स (आपका अपना आबू टाइम्स) के नाम से प्रशिद्ध यह वेबसाइट चर्चित एवं एवं सिरोही जीले की एक मात्र एसी वेबसाइट है, जिस पर जीले से जुडी हर एक जानकारी, माउंट आबू पर्यटन द्रष्टि कोण से जुडी हर एक जानकारी, खबर आदि उपलब्ध है, वेबसाइट की लोकप्रियता को देख एवं उपभोक्ताओं की डीमांड पर इस वेबसाइट को संजय अग्रवाल द्वारा डिजाईन किया गया, जिसमे की अब जानकारी को अलग ढंग से पेश किया जा रहा है, वेबसाइट की डिजाईन अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रखी गई है एवं एसी अनेक चीज़े इस वेबसाइट पर उपलब्ध है जो इस वेबसाइट को सिरोही जीले की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बनाती है |

इस वेबसाइट के संस्थापक एडवोकेट बी.सी. अग्रवाल ने वेबसाइट की सफलता का श्रेय आबू टाइम्स से जुड़े सभी सदस्य स्टैनले, आश्विन, किशन, रिकिन, रोहित, अन्य को दिया |

आशा करते है आपको आबू टाइम्स की नइ वेबसाइट डिजाईन पसंद आई हो |

IMG_3927

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa