नि: शुल्क डांस पशिक्षण ‘आबू डांस कैम्प’ का हुआ समापन समारोह: आबूरोड


| June 11, 2016 |   ,

गुरूवार 10 जुन को नि: शुल्क डांस पशिक्षण आबू डांस कैम्प का हुआ समापन समारोह। इसके अंतर्गत बी एस मेमोरीयल स्कूल मे हर सुबह आबू कोरीयोग्राफर असोशीएसन द्वारा आयोजित 5 दिन तक नि: शुल्क डांस पशिक्षण दिया गया जीसमे करीब 70 बच्चे व बड़ो ने हीस्सा लीया। इस कैम्प मे 5 अलग अलग नृत्य शैलिया कोरियोग्राफर स्टेनली, सूशिल, संदीप व तुशार के द्वारा सिखाई गई। केम्प आयोजक स्टेनली मैकार्थी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से शूरू हुआ समापन समारोह मे जिला उपाध्यक्ष वीजय गोठवाल, बी एस मेमोरीयल स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद चौधरी, जैकी मेवाड़ा व कुसुम चंद्रकांत रावल जिला उपाध्यक्ष (बनासकांठा) ने बच्चो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

abu-dance-camp-abu-road-01

स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद चौधरी ने कहा इस तरह का कैम्प सीर्फ बड़े शहरो मे देखा जाता था पेहली बार नि: शुल्क डांस पशिक्षण देकर स्टेनली व उनकी टीम ने काफी सराहनीय काम किया व इस तरह का ग्रीष्मकालिन डांस शिविर करते रहने की सलाह दी। अंत मे राकेश मीना ने अपनी गायकी से व यथार्थ सक्सेना ने अपने नृत्य से खुब तालिया बटोरी व अतिथियो को पुष्प देकर सम्मान किया व समारोह का समापन हुआ।

abu-dance-camp-abu-road-02

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa