आबकारी लॉटरी प्रक्रिया में खुला भाग्य, विभाग ने कमाए आवेदनों में 32 करोड


| March 11, 2016 |  

आवेदकों में झलका कहीं खुशी कहीं गम

जिले में आबकारी विभाग की ओर से 23 अंग्रेजी औ 140 देशी शराब के ठेके के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाईन स्थिन सामुदायिक भवन में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी को लेकर वहां पुलिस व आबकारी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे तथा परिसर में खाने पीने के पुख्ता प्रबंधको के साथ सामियाना लगाया,जिसमे बैठने के लिए कुर्सियों व बैंच थे तथा परिसर मे प्रवेश के लिए आवेदको को पर्ची दिखानी पडती है व पार्किंग के भी पुख्ता प्रबंध थे साथ ही सर्किट हाऊस से पहले सडक पर बैरीकेटिंग लगाया हुआ था।

20 हजार आवदेकों के साथ ही उनके समर्थकों का सुबह से जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। जिले में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों को लेकर आबकारी विभाग ने आवेदन लिए थे। इन आवेदनों पर शुक्रवार लॉटरी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में जिला कलक्टर वी.सरवन कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीपकुमार चौहान, एएसपी प्रेरणा चेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दसोरा की मौजूदगी में निकाली गई। अंग्रेजी शराब व देशी शराब के लॉटरी में 20 हजार तक आवेदन आये जिसमें 32 करोड़ का राजस्व आय हुई। लॉटरी की शुरूआत आवेदकों की पर्चिया एक बाल्टी में डालकर उनमें से एक-एक पर्ची निकालने के साथ शुरू हुई। वही लॉटरी प्रक्रिया के दौरान सामुदाहिक भवन के बाहर बैठे आवेदकों को सूचना देने व प्रक्रिया के लिए बाहर लाईव प्रसारण के लिए एलसीडी लगाई हुई थी। वहीं चार समुहों की लॉटरी आज खुलेगी।

संपादक
हरीश दवे, सिरोही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa