स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे 256 यूनिट रक्त प्राप्त: आबूरोड


| July 17, 2020 |  

आबूरोड। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, लायंस क्लब अरावली व रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल ब्लड बैंक आबूरोड के सहयोग से गुरुवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे रेलवे कर्मचारीयो व उनके परिजनो द्वारा बढ़ चढकर रक्तदान के लिये आये ओर समय सीमा मे 258 यूनिट रक्तदान किया।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के तत्वाधान में लायंस क्लब अरावली व रोटरी इंटरनेशनल ग्लोबल हॉस्पिटल ब्लड बैंक आबूरोड़ के तत्वाधान में यूनियन कार्यालय में सोशल डिसटेसिंग कि पालना करते हुये स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यूनियन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लायंस क्लब एवम रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजन करती हैं। इस शिविर में रेल कर्मचारी एवम उनके परिवारजन द्वारा स्वेच्छा से रक्त दिया जाता है। युनियन के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि कोविड़-19 के चलते आबूरोड सहित सिरोही जिले में ब्लड बैंक में रक्त संग्रहण में भारी कमी आ गई है जिसके परिणाम स्वरूप रोगियों को ब्लड प्राप्त करने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में रक्तदान शिविर का महत्व और बढ़ जाता है।

रक्तदान महादान की प्रेरणा के कारण रक्तदाताओं ने जोश खरोश के साथ रक्तदान किया रक्तदान से पूर्व पूरे यूनियन कार्यालय को सेनेटाइज किया गया व सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया । रक्तदान शिविर में आबूरोड़ के पैरा मेडिकल के कर्मचारियो ने ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया रक्तदान करने वालों की सेवा व मधुर व्यवहार को प्रत्येक कर्मचारियों ने सराहा। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के अनिल भट्ट, समंदर सिंह राठौर, देवेंद्र शर्मा एवम हितेश शर्मा, राजेन््रद प्रजापत, रमेश मोरवाल के नेतृत्व में सभी यूनियन कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन, अल्पाहार, गिफ्ट इत्यादि कार्य को बखूबी निभाया । लायंस क्लब आबूरोड़ अरावली के प्रत्येक लायंस साथियों ने रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को हर क्षेत्र में मार्गदर्शन, सहयोग सेवा भाव से की रक्तदान करने वालो को गिफ्ट व अल्पाहार की व्यवस्था लायंस क्लब अरावली ने की एवम लायंस क्लब एवम रोटरी क्लब द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया। इस रक्तदान शिविर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना की गई। लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल व सचिव सचिन गर्ग कोषाध्यक्ष नरेश मंगल, बहु प्रांतपाल अविनाश शर्मा, फि रोज, अशोक कुमार, अंकित शाह, आशीष गर्ग पानील गोयल, पवन अग्रवाल, सिदार्थ गोपालिया, रितेश बंसल, शिवशंकर शर्मा , अमित जैन, हार्दिक केला, यश कल्याणी ने यूनियन के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की इस रक्तदान शिविर में 256 यूनिट रक्तदान हुआ जो इस कोविड 19 मे एक बडी उपलब्धि है।

किया युवियो ने रक्तदान
यूनियन के हितेश शर्मा व समन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी रेल कर्मचारीयो के परिजनो ने भी रक्तदान किया जिसमे चार युवतियो ने अपना रक्तदान किया।

सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारीयो ने किया रक्तदान
अनिल भट्ट व देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे सेवानिवृत हो रहे रेल कर्मचारीयो ने भी अपना रक्तदान किया जिसमे दानाराम जो कि स्वरूपगंज मे स्टेशन अधिक्षक के पद पर आसीन है, वो 2 महा बाद रेल सेवा से सेवानिवृत हो रहे है आज वो अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे ओर रक्तदान किया। दानाराम ने बताया कि वो हर वर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान करते है, लेकिन इस बार शायद उनका यह आखरी रक्तदान है क्योकि वो दो महा बाद 60 वर्ष के हो रहे है ओर उसके बाद उनका रक्त नही लिया जायेगा। दानाराम ने सभी युवाओ को संदेश देते हुये कहा कि जीवन मे रक्तदान से बडा कोई दान नही होता है इसलिये इसे साल मे कम से कम एक बार जरूर करना चाहिये।

प्रथम बार रक्तदान कर किया संतोष व्यक्त
स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे आज आरती वर्मा पुत्री मनोज वर्मा व याशी शर्मा पुत्री हितेष कुमार शर्मा ने प्रथम बार रक्तदान किया। इन युवतियो ने बताया कि हमारे पापा व भाई हमेसा रक्तदान करते है ओर आये दिन हम भी सुनती है की महिलाओ को ही सबसे ज्यादा रक्त की आवश्यकता होती है। पहले तो हमको भी डर लगता था लेकिन आज परिजनो ने होसला दिया ओर हमने रक्तदान किया। आज हमको रक्तदान करके बहुत ही सुकुन व आनंद का अनुभव हो रहा है। सच मे रक्तदान से बडा कोई दान नही हो सकता। हम तो सभी महिलाओ से कहना है कि वो भी रक्तदान के लिये आगे आये।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa