सेंट जाॅन्स स्कूल में, ’’पीस बी आॅन अर्थ’’ क्रिसमस-डे मनाया


| December 23, 2016 |  

Christmas day celebration abu road

आबूरोड | सेंट जाॅन्स स्कूल में प्रभु यीषु का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसकी थीम थी ’’पीस बी आॅन अर्थ’’ अर्थात ’’पृथ्वी पर शांति हो’’ के माध्यम से संपूर्ण पृथ्वी पर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने के लिए एक अद्भूत तरीके से अपना संदेष दिया, भगवान के द्वारा समय-समय पर भेजे गए विभिन्न दूतों के माध्यम से समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का प्रयास होता रहा है, क्रिसमस पर प्रतिवर्ष संेटाक्लाॅज भी आते है, और अपने माध्यम से सभी को खुषियाॅं प्रदान करते हैं, सेंटाक्लाॅज की भूमिका में बच्चों ने केक भी काटा ।

इस अवसर पर छात्रों ने प्रभु यीषु के जीवन प्रसंगों को उभारने वाले व उनके जीवन संदेष प्रदान करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें कक्षा एल. के. जी. से 12वीं तक के छात्रों ने एकल व समुहों में अपनी-अपनी प्रस्तुतियाॅं दी जिनमें नाटक-लघुनाटिकाओं, नृत्य, सुंदर गीतों से प्रभु यीषु का आह्वान किया, उनके जन्मोत्सव की खुषियाँ मनाई, विद्यालय के नन्हंे-मुन्ने छात्र संेटाक्लाज, मदर मेरी, तथा उनके साथ विभिन्न प्रकार के चरित्रों की पोषाकों में नजर आए, अपने लुभावने अंदाज से उन्होंने सबको सम्मोहित कर लिया, इस कार्यक्रम की दूसरी ओर आकर्षक का केन्द्र रहा ’’क्रिसमस झाँकी’’ जिसमें प्रभु ईषु के जन्मकाल को चरित्रार्थ किया, बच्चों के समूहों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगारंग बनाकर क्रिसमस का त्योहार मनाया गया ।

इसी क्रम में ’सेंटा क्लाॅज’ का प्रवेष अदभूत रूप से हुआ, संेटा क्लाॅज ने विद्यालय के सभी छात्रों को अपने नृत्य गीत से व मिष्ठान्न वितरण के अंदाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, सेंटा क्लाॅज ने सभी बच्चों को आपस में मिलजुल कर सदा खुष रहने का संदेष दिया ।
विद्यालय के निदेषक के. ए. श्यामकुमार, प्रधानाचार्या उमाष्याम जी ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए प्रभु यीषु के संदेषों की उपयोगिता को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट किया तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी तत्पश्चात् राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्नता को प्राप्त हुआ ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa