ऑक्सीजन प्लांट पश्चात आज एचजी इंफ्रा द्वारा कराये गये 200 ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध: आबूरोड़


| May 2, 2021 |  

oxygen cyclinder doantion

भामाशाह ने उपलब्ध कराएं 200 ऑक्सिजन सिलेंडर, कोविड मरीजों को मिलेगी राहत, विधायक संयम लोढा की उपस्थिति में जिला प्रशासन को सौपे सिलेण्डर |

आबूरोड। कोरोना की दूसरी लहर से हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित है। कोरोना संक्रमण असर सीधे फेफडो पड रहा है जिससे मरीज के शरीर में सबसे पहले ऑक्सिजन की कमी होती है। पूरे देश में ऑक्सिजन की माहमारी व ऑक्सिजन की कमी को देखते हुए भामाशाह सुधीर जैन की प्रेरणा से एचजी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक विजेन्द्र चौधरी द्वारा 200 सिलेण्डर जिला प्रशासन को भेंट किये गये। विधायक संयम लोढा की उपस्थिति में 200 सिलेण्डर जिला प्रशासन की ओर से मौजूद मानसरोवर प्रभारी सुमन सोनल को उपलब्ध करवाये गये। विधायक संयम लोढा ने इस मौके पर कहां कि आज के समय में कोविड मरीजों को सबसे अधिक ऑक्सिजन की जरूरत पड रही है। सिरोही जिले में भामाशाहों द्वारा ऑक्सिजन प्लांट लगाये गये। जिले के भामाशाहों द्वारा सबसे पहले की गई पहल के बाद राजस्थान के कई शहरों में भामाशाह आगे आकर ऑक्सिजन प्लांट लगा रहे है। एचजी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक विजेन्द्र चौधरी द्वारा उपलब्ध कराये गये 200 ऑक्सिजन सिलेंडर का लाभ कोरोना की मार झेल रहे मरीजों को मिलेगा। जिला प्रशासन को 200 ऑक्सिजन सिलेंडर मिलने के बाद अब उन मरीजों को भी प्राणवायु मिल सकेगी जो ऑक्सिजन सिलेंडर के अभाव में इधर उधर भटकने को मजबूर थे।

विधायक संयम लोढा ने मौके पर मौजूद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार से मानसरोवर कोविड सेन्टर पर लगाये गये चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की सूची मांगी और कहां कि मानसरोवर जिले का सबसे बडा कोविड सेन्टर है यहां मरीजों की संख्या अधिक होने से व्यवस्थाओ में ओर अधिक सुधार लाया जाए। विधायक लोढा ने कहां कि यदि मानसरोवर कोविड सेंटर पर मरीजों की संख्या अधिक हो गई है तो कोविड मरीजों को जिला चिकित्सालय पर भिजवाया जाये वह अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर मरीजों का ईलाज कराने में कोई कसर नही छोडेगे। विधायक संयम लोढा ने इस सामाजिक कार्य के लिए भामाशाह विजेन्द्र चौधरी को आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि एचजी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक विजेन्द्र चौधरी द्वारा 30 अप्रैल को तलेटी ग्लोबल होस्पीटल ट्रोमा सेन्टर में 20 लाख की लागत से ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया। इस ऑक्सिजन प्लांट से प्रतिदिन 20 सिलेण्डर उपलब्ध होने से आपातकालीन मरीजों को इससे बहुत राहत मिल रही है। वहीं भामाशाह विजेन्द्र चौधरी द्वारा द्वारा ही शिवगंज-सिरोही में 27-27 लाख रूपये की लागत से दो ऑक्सिजन प्लांट लगाये जायेगे जिसका पूरा पूरा लाभ कोरोना में ऑक्सिजन की कमी झेल रहे मरीजों को मिलेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ गौतम मोरारका, पीसीसी सचिव निम्बाराम गरासिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग, वरिष्ठ पार्षद नरगिस कायमखानी, कांतिलाल परिहार, सुरेश बंजारा, कैलाश माली, जितेन्द्र बंजारा, किरण रैगर, शमशाद अली अब्बासी, साक्षी सक्सेना, लीला धारू, यूथ कांग्रेस के ऐजाज पठान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, जयंतिलाल मारू, दिलीप पारवानी, मोहम्मद फारूख, शेर मोहम्मद, हिमांशु गर्ग, ओमप्रकाश सेठ, सुमेर सिंह, नरपतसिंह, एनएसयूआई प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह, शरीफ खान, अबरार खान, शहर थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, सदर थाना अधिकारी देवी सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Remdesivir injections black mailers arrested at Sheoganj

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa