144 के उलंघन पर प्रशासन हुआ शक्त, सिरोही से जारी हुए नियत्रंण कक्ष के नम्बर


| March 23, 2020 |  

माउंट आबू | दर्दनाक कोरोना वायरस ने जहा एक तरफ इटली के राष्ट्रपति को रुला दिया है वही भारत के लोग इसे काफी हलके में लेते दिख रहे है | राजस्थान के सिरोही की बात करे तो धारा 144 लगने के बावजूद यहा पर लोग बैफिजुल बाज़ार मई घूमते नज़र आये, सुबह उठते ही बाज़ार में लोग आपस में अपने विचार विमर्श में लग जाते है तो कई युवा अपनी बाइक दोडाने से बाज़ नहीं आ रहे |

माउंट आबू में जब बड़ते दिन के साथ लोगो की आवाजाहि नहीं थमी तो उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी, नगर पालिका आयुक्त जितेंद्र व्यास, थाना अधिकारी अचल सिंह देवड़ा, राज किशोर शर्मा, शिल्पा बिष्ट, कुंज बिहारी झा समेत पुलिस जाब्ता शहर के दौरे पर निकला और शक्ति दिखाते हुए और बाहर घूम रहे लोगों को हिदायत दी साथ ही हाथ “मैं समाज का दुश्मन हूं” के टेंपलेट के साथ फोटो खींची व चेतावनी देकर छोड दिया |

कल भी मुख्य बाज़ार के चौक में नियमो का उलंघन करते हुए एक व्यापारी अधिक दामो में सामान बेच रहा था जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए प्रशासन के आदेश पर उसे सिल कर दिया गया |

सिरोही में लॉक डाउन । जिला प्रशासन ने जारी किये नियत्रंण कक्ष के नम्बर

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित करके बताया कि जिले में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। ऐसे में कोई भी जिलावासी सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपने क्षेत्र में आए बाहरी लोगों के संबंध में सूचना कंट्रोल रूम में दे सकता है जिससे उस मोहल्ले, शहर या गांव में कोरोना का संभावित संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

सूचना मिलने पर प्रशासन उस व्यक्ति की स्क्रीनिंग करके आगे का निर्णय कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में लोगों अपने क्षेत्र में मास्क और सेनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी व लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में अनाज के अभाव में रह रहे परिवारों की जानकारी भी दे सकेगा। लॉक डाउन की अवहेलना करके गांव समाज को खतरे में डालने वालों की भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकेगी।

यह हैं नियंत्रण कक्ष का नम्बर

अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपाल बुरडक के अनुसार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित है, जिसका नम्बर 02972-225327, 221240 है।
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का नियंत्रण कक्ष नम्बर 02972-222259 है।
सभी उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आबू पर्वत नियंत्रण कक्ष का नम्बर 02974-238489 है।

इसी तरह सिरोही का 02972-222220
शिवगंज का 02976-270717
पिण्डवाड़ा का 02971-280300
तथा रेवदर का 02975-282220 है।

परिवहन संबंधी किसी समस्या के लिए जिला परिवहन कार्यालय में भी नियंत्रण काक्ष स्थापित किया गया है।
सिरोही का नम्बर 9414134111, 9928321935 है।
आबूरोड का डीटीओ कार्यालय का 9828280101, 7222065000 है।

इसी तरह तहसीलदार सिरोही के 02972-221216
तहसीलदार शिवगंज 02976- 270649
तहसीलदार पिंडवाडा 02771-280300, 9928437916
तहसीलदार आबूरोड 9413045542
तहसीलदार रेवदर के नम्बर 02975-282220 हैं ।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग संबंधित बीडीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
विकास अधिकारी सिरोही के नम्बर 02972-222230,
विकास अधिकारी शिवगंज के 941319727
विकास अधिकारी पिंडवाडा के 9660223653
विकास अधिकारी आबूरोड के 8290169891
विकास अधिकारी रेवदर के नम्बर 9269997776 हैं।

शहरी क्षेत्र के लोग नगर परिषद में स्थापित नियंत्रण कक्ष पर सम्पर्क साध सकते हैं।
नगर परिषद सिरेाही के नम्बर 02972-222123
नगरपालिका माउंट आबू के 02974-235900
नगरपालिका पिंडवाडा के 02971-282270
नगरपालिका शिवगंज के 02976-270113
नगरपालिका आबूरोड के नियंत्रण कक्ष नम्बर 9783043024 है।
संबंधित अधिकारियों को ही नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।

इसी प्रकर जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 02972-225327 है इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी कृशि विभाग ( आत्मा परियोजना) के उप निदेषक डाॅ. प्रकाश गुप्ता को नियुक्त किया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर 9414152329 है ।

अगर खासी, बुखार, झुकाम जैसे लक्षण है तो निम्न न. संपर्क करे, डॉक्टर आपको कॉल करके जानकारी देंगे और जरूत हुई तो वह आपको अस्पताल आने को कहेंगे |
माउंट आबू – तनवीर अहमद : 85620 31828
आबूरोड – डॉ. एम.एल हिन्डोनिया : 94688 37079

नोट: अनआवश्यक कॉल करने पर हो सकती है कार्यवाही

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa