चलती ट्रेन में यात्रियो के साथ लूट, नकासबपोश लूटेरो ने पत्थर बाजी कर यात्रियो को किया घायल, लाखो के जेवर ले उड़े


| July 4, 2016 |  

– आबूरोड स्टेशन पर यात्रियों ने रोकी ट्रेन
आबूरोड। सूर्य नगरी एक्सप्रेस को रविवार की मध्य रात्री को पालनपुर के बाद दस से बारह नकाबपोश युवको ने चार कोचो मे यात्रियो के साथ जमकर लूट पाट की, विरोध करने पर यात्रियो पर किया पत्थरो सहित अन्य हथियारो से हमला। आबूरोड स्टेशन पर यात्रियो abutimes.com नेदो घंटे से भी ज्यादा देर रोकी ट्रेन, आरपीएफ पुलिस के जवान तमाशाीबन बने देखते रहे, नही सुनी यात्रियो की फरीयाद। घटना में दो महिला सहित एक पुरूष हुआ घायल।

चिकित्सको के नही आने पर यात्रियो ने किया विरोध। जीआरपी सहित अन्य लोगो की समझाईस के दो घंटे बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

यात्रियो ने बताया की रविवार कि मध्यरात्री को ब्रान्द्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्य नगरी एक्सप्रेस अपने निधारित समय से 10 मिनट आगे चल रही थी इसी कारण ट्रेन को पालनपुर ऑटर पर रोका गया इसी दौरान ट्रेन मे दस से 12 युवक जिनके मुंह बंधे हुये थे व कमर abutimes.com पर काले गेब लटके थे वो चढ़ गये कुछ ही देर मे ट्रेन के रवाना होने पर उन युवको द्वारा कोच संख्या एस -6, एस-3, एस-9, एस-5 व एस-2 मे यात्रियो के साथ लूटपाट शुरू कर दी |

कुछ युवको ने अपनी बर्थ पर सो रही महिलाओ के गले मे से मंगलसुत्र व चेन खींच ली वही कुठ युवको द्वारा अन्य यात्रियो के सामान को लूटना प्रारंम्भ कर दी यात्रियो के शेर मचाने व उनका विरोध करने पर युवको द्वारा ट्रेन की चेन खींच abutimes.com कर उतरने लगे ओर वही पर से यात्रियो पर पत्थरबाजी शुरू कर दी इसी दोरान यात्रियो ने भी जवाब मे पत्थर फेकें करीबन 15 मिनट से ज्यादा देर तक चले घटना क्रम में ट्रेन मे मोजूद पुलिस के जवान व टी.टी.ई नही आये जिससे की यात्रियो मे भय व्याप्त हो गया ओर उन्होने गाडी के आबूरोड पहंचने पर स्टेशन पर ऊतर कर आरपीएफ थाने सहित स्टेशन मास्टर कार्यलय का घेराव कर abutimes.com सुरक्षा मंहिया कराने के साथ घायलो के इलाज के लिये चिकित्सक बुलाने कि मांग करने लगे।

train-robbery-abu-road-news-1

उनके विरोध के बाद भी दो आरपीएफ के जवान मौके पर पहुचे लेकिन थाना प्रभारी व स्टेशन पर किसी बडै अधिकारी ने आने कि जहमत नही की जिससे की यात्रियो का गुस्सा ओर फूट पडा आरे जेसे ही ट्रेन रवाना होने लगी उन्होने चेन खीच कर टेे्रन को आगे जाने से रोका इसी दोरान मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानो व अन्य लोगो द्वारा यात्रियो को समझाया गया ओर abutimes.com अपनी लिखीत रिपोर्ट देकर ट्रेन को रवाना करवाने को कहा काफी देर की समझााईस के बाद पिडित यात्रियो द्वारा लिखित रिपोर्ट देकर टे्रन को रवाना किया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि मुम्बाई निवासी अर्पित माथुर ने रिपेार्ट मे बताया कि उसके गले मे पहन रखी ढ़ाई तोले सोने की चेन व पाली निवासी मुकेल राठी पुत्र रामकिशोर राठी ने 15 ग्राम सोने कि चेन लुटने abutimes.com की रिपोर्ट दर्ज करवाई बाकि सभी को हमने ट्रेन के अन्दर रिपोर्ट देने का कहा सभी की रिपोट दर्ज कर ली गई है, ओर गुजरात पुलिस को सूचना देकर नाके बंदी कर लुटेरो को पकडने के प्रयास किये जा रहे है।

train-robbery-abu-road-news-4

इनके साथ हुई लूट
सूर्यनगरी ट्रेन में एस-6 मे मुम्बई से जोधपुर यात्रा कर रहे नकुल पाठक के गले की चेन,एस-6 मे मुम्बई से पाली को जा रहे शांतिलाल के गले कि चेन व अंगुठी, एस-6 में किरण देवी, देवकिनन्दन, भंवरी देवी,पुष्पा बेन,ओमप्रकाश सोनी के बेग व मंगलसुत्र, एस-5 मे पदमसिंह राठोड, एस-3 मे चन्द्रीकांत देवी के मंगलसूत्र गले की चेन व पेर मे पहनी पायजेब सहित अन्य सामान को लूटा गया।

यह हुये घायल
लूट की बारदात के दौरान सूरत निवासी चन्द्रीकान्त देवी, मुम्बई निवासी abutimes.com किरण देवी व पाली निवासी शंतिलाल द्वारा लूटेरो का विरोध करने पर उनको पत्थरो व अन्य हथियारो से घयल किया गया वही भंवरी देवी के गले मे मंगलसूत्र च चेन तोडने के दौरान उनके गले मे चोटे आई।

क्यो नही थे कोच मे जीआरपी के जवान व टीटीई

अहमदाबाद से टीटीई समेत जीआरपी के जवान हर कोच मे सुरक्षा के लिये मेतान रहते हे लेकिन गत रात्री को इतनी बढी वारदात होने के बाद भी क्यो नही पुलिस के जवान व टीटीई कोच मे नही आये। एस-6 मे यात्रा कर रहे भीलवाडी निवासी ओमप्रकास सोनी ने बताया की अहमदाबाद से टे्रन रवाना होने पर कुठ लडके ट्रेन मे चढे हमने विरोध कया ओर टीटीई को abutimes.com ढूढ़ा़ लेकिन न तो कोच मे टीटीई थे ओर न पुलिस के जवान हमने पालनपुर तक देखा लेकिन को भी ट्रेन मे नही था घटना के बाद आबूरोड तक भी पुलिस सहित कोई भी रेलवे का अधिकारी नही आया हमारे द्वारा ट्रेन रोकने के बाद भी सिर्फ चार पुलिस के जवान आ गये ओर हमको ही धमकाने लगें।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa