आबू रोड में बन सकता है नक्की झील जैसा पर्यटन स्थल: दीजिये अपने सुझाव


| September 7, 2015 |  

आबू रोड में विकास के अनेक आसार, आज आबू रोड में शिक्षा के माध्यम से हर एक विषय के लिए सी. आई. टी, माधव यूनिवर्सिटी, यु.एस.बी, सैंट पॉल्स, आदि जैसेAbuTimes.com विश्व विद्यालय उपलब्ध है,AbuTimes.com जहा विभिन्न तरह के विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है |

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए एच. जी. इंटरनेशनल, सैंट पॉल्स, सैंट एन्स्लम्स, बी.एस. मेमोरियल, सैंट जॉन्स, आदि विद्यालयों में उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है |
आबू रोड में होटल एवं रेस्टोरेंट की भी कोई कमी नहीं है, ऐसे में AbuTimes.com अगर एक बड़ा पर्यटन स्थल बन जाये तो आबू रोड के विकास सर चढ़ कर बढ़ सकता है |

हाल ही में आये जल सेलाब ने मानो पुरे सिरोही जीले में पानी पानी कर दिया हर नदी, नाला, तालाब, डेम ओवर फ्लो हुए, इसे में दुधिया तालाब (सांतपुर, आबू रोड) जो की वर्षो से सुखा पड़ा था यहाँ तक की AbuTimes.com यह तालाब, सांतपुर निवासियों के लिए नया खेडा जाने के लिए एक मार्ग भर बन गया था आज वह पानी से लबालब भरा है, दुधिया तालाब का AbuTimes.com यह नज़ारा आश्चर्य जनक है, जिन्होंने इस तालाब को बचपन से सुखा देखा था, आज वह जब इस तालाब को को भरा देखते है तो उन्हें अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होता की यहाँ तालाब कभी इतना सुन्दर भी दिख सकता था |

lake-in-abu-road-2

गुजराती पर्यटक को करेगा आकर्षित
राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउंट आबू में आने वाले पर्यटक आबू रोड होकर ही आतेAbuTimes.com है, यंहा तक की माउंट आबू के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड में ही है, यही अगर आबू रोड में भी नक्की झील जैसा पर्यटन स्थल बन जाये तो आने वाले समय में माउंट आबू जाने वाले पर्यटक एक दिन आबू रोड में जरुर बिताएंगे|

रोज़गार, आमदनी व सेलानी का बन सकता है खज़ाना
अगर इस तालाब का पूर्ण रूप से विकास करे तो चारो और चाट की दुकाने, झूले, कपडे, हेंडीक्राफ्ट, जैसी दुकाने बना कर यहा के स्थाई लोगो को आमदनी के नए अवसर मिल सकते है, तालाब के निकट मंदिर को बड़ा बनाकर श्रधालुओ की बढ़ेगी आवाजाही

कैसे करे शुरुआत
अगर प्रशासन बड़े पैमाने पर शुरुआत नहीं करना चाहते तो नक्की झील या कही और और से कुछ दिनों के लिएAbuTimes.com किराये पर नाव लेकर अस्थाई तोर पर बोटिंग शुरु करे और वक़्त के साथ इसे आबुरोड के सर्वोच्च पर्यटन स्थल में तब्दील करदे |

abu-raod-talab
आबू टाइम्स की द्वारा सहयोग का वादा
अगर प्रशासन हमारे इस लेख को महत्व देते है अथवा दुधिया तालाब को एक पर्यटन स्थल बनाने का कार्य शुरू करते है तो आबू टाइम्स ऑफिसियल मीडिया पार्टनर बन इस स्थल की ऑनलाइनAbuTimes.com मीडिया पब्लिसिटी कर इसे विशव में प्रसिद्धि दिलाने के हर मुमकिन कोशिश करेगा |

आप सभी से अनुरोध है अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन होकर इस वेबसाइट के निचे दिए गये कमेंट आप्शन पर अपने सुझाव लिखे जिससे की आबू टाइम्स के दुधिया तालाब को एक पर्यटन स्थल बनाने के सुझाव को हकीक़त में बदला जा सके |

Subscribe us on whats app, its secure and private, to subscribe follow this simple steps:
1) Save this no. 9462874806 as Abu Times in your mobile.
2) Message your name and place on this whats app no.

For other subscription medium please click here

अगर कोशिश करे तो कुछ इस तरह की फोटो आबू रोड में स्तीथ इस तालाब की भी खिची जा सकेगी

nakki-lake-mount-abu-rajasthan

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa