बैठक में समीक्षा के साथ मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों में अधिकारियों को निर्देश


| July 26, 2016 |  

माउंट आबू | मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सिरोही आ रही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है | इसी के तहत राजस्थान के एक मात्र पर्यटन स्थल माउण्ट आबू में जिले के प्रभारी तथा चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड पहुंचे एवं अधिकारियों की तैयारियों को लेकर क्लास ली ।

चिकित्सामंत्री राठौड़ के साथ गोपालन एवं देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी, जिला प्रमुख पायल परसुराम पुरिया, विधायक जगसीराम कोली तथा समाराम गरासिया में बैठक में उपस्थित रहे। जहां चिकित्सा मंत्री राठौड़ ने सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिये वहीं पिछली बैठक का हिसाब भी मांग लिया। जिसमें अधिकारी तथा जनप्रतिनिध बंगले झांकते नजर आये।

मीडिया से बात करते हुए चिकित्सामंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंन्धिया ने पीछे दो साल में बहुत कार्य किये है। जितना मुख्यमंत्री ने कार्य किया है उतना दूसरे मुख्यमंत्रियों ने कभी किया। हालांकि भाजपा का नीचे से उपर तक आसीन होने पर लोगों ने सवाल पूछा कि इसके बावजूद भी काम नहीे हा रहे। इसका जबाब कोन देगा।

rajendra-rathroe-meeting-for-cm-wel-come-in-mount-abu-1

मुख्यमंत्री के तैयारियों का जायजा लेने आये माउण्ट आबू के पर्यटकों को बाईक उपलब्ध कराने वाले एसोशिएसन के सदस्यों ने मंत्री से रोक लगाने की मांग की जिसपर चिकित्सामंत्री ने आश्वासन देकर शांत कराया। इसके साथ ही चिकित्सामंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार कोताही नहीं बरती जायेगाी। इसलिए अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से तैयारी में लग जायें।

वही माउंट आबू के विकास पर राठौड ने कहा कि पिछली प्रदेष की सरकार ने माउंट आबू के विकास को लेकर यहां पर बैठक तक नही ली और माउंट आबू में पिछली भाजपा सरकार ने आबू विकास समिति की बैठक ली थी जिसमे मुख्यमंत्री स्वय ही कमेटी की अध्यक्ष है वही सरकार माउंट आबू के विकास के बारे में विचार कर रही है और आबू विकास समिति की बैठक होगी सीएम के दौरे के दौरान बैठक आयोजित की जायेगी जिससे माउंट आबू के पर्यटन के साथ साथ माउंट आबू का विकास भी किया जायेगा

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa