मकर संक्रांति के बाद माउंटआबू में सीजन का सबसे ठंडा दिन गुरुवार को रिकार्ड किया गया


| January 22, 2016 |  

यह सीजन का सबसे सर्द दिन रहा जब पारा राजस्थान के पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट के साथ शून्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के कई स्थानों में कोहरे और गलन वाली सर्दी के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी ने इस साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिया है। कुछ दिनों तक जमाव बिंदु से ऊपर रहा पारा अचानक सात डिग्री नीचे चला गया जिससे यहां का पारा शून्य से तीन डिग्री नीचे पहुंच गया है। दूसरी तरफ गुरुशिखर में माइनस पांच और कुमारवाड़ा में तापमान माइनस चार रिकार्ड किया गया। हाड़ कंपकंपा देनेवाली इस सर्दी में लोगों का आम जन जीवन प्रभावित हुआ है।

अबतक मौसम के ठीक चल रहे मिजाज में अचानक आए इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सर्द हवाओं का दौर जारी रहा तो आनेवाले कुछ दिनों तापमान और नीचे जा सकता है। क्योंकि घने बादलों और सर्द हवाओं का दौर जारी है जिसने माउंटआबू में ठंड को अचानक माइनस तीन डिग्री के नीचे पहुंचा दिया। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक माउंटआबू के सर्दी का भीषण दौर सताने वाला है। लिहाजा पारा शून्य से नीचे ही रह सकता है और हो सकता है इससे जल्द राहत नहीं मिले।

इस सर्दी से माउंटआबू में अब हर जगह अलाव देखने को मिल रही है। चाय की चुस्कियों का दौर हर जगह देखा जा सकता है। सैलानी माउंटआबू में भरे पड़े जो सैरसपाटे के लिए यहां आए है वह भी इस कड़ाके की ठंड के बीच अपने सैर सपाटे का लुत्फ ले रहे है। नक्की झील में शिकारों पर बर्फ की बड़ी और मोटी परत देखी जा सकती है। साथ ही बागानों और गाड़ियों में बर्फ की परत देखी जा रही है जिससे माउंटआबू का मिजाज सर्द ही नहीं बल्कि बर्फीला भी हो गया है। हरियाली और मैदानों में बर्फ की चादर और परतें देखी जा सकती है। माउंटआबू इस सीजन में पहली बार बर्फ में तब्दील नजर आ रहा है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिलानी में न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले दो डिग्री की गिरावट के साथ 4.7 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री, डबोक (उदयपुर)में दो डिग्री की गिरावट के साथ 4.8 डिग्री, टोंक (वनस्थली) में 4.9 डिग्री, राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, श्रीगंगानगर में दो डिग्री की गिरावट के साथ 5.5 डिग्री, ऐरनपुरा रोड :पाली:, बीकानेर, चित्तौडगढ में 6.6-6.6 डिग्री, जैसलमेर, जालौर और अजमेर में 6.8-6.8 डिग्री दर्ज किया गया। फलौदी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 8 डिग्री, बाडमेर में दो डिग्री की गिरावट के साथ 8.4 डिग्री, जोधपुर में 8.5 डिग्री, कोटा में तीन डिग्री गिरावट के साथ 8.7 डिग्री, बूंदी में दो डिग्री की गिरावट के साथ 9 डिग्री दर्ज किया गया।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa