मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आबू विकास समिति की बैठक हुई, 101 किलो की फुल माला से माउंट आबू ने किया सी एम का स्वागत


| July 30, 2016 |  

सिरोही । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में माउण्ट आबू के विकास को लेकर आबू विकास समिति की बैठक शुक्रवार को सिरोही के नगर परिषद् सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में माउण्ट आबू के विकास और लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री का खास जोर माउण्ट आबू को और खूबसूरत बनाने पर रहा।

बनाएं €लीन एण्ड ग्रीन माउण्ट आबू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माउण्ट आबू की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इसे €लीन एण्ड ग्रीन बनाएं। सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें। स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ें। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। प्रकृति को बचाएं।

cm-vasundhara-raje-in-sirohi-news-20

हेरिटेज स्ट्र€चर पर जोर
बैठक में माउण्ट आबू के विकास के लिए विभिन्न प्रोजे€ट्स को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन के रूप में पहचान रखने वाले माउण्ट आबू को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने रोडमैप बनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्लानिंग के आधार पर हेरिटेज स्ट्र€चर को ध्यान में रखकर माउण्ट आबू का विकास हो। इसके लिए एक विशेषज्ञ आर्किटे€ट से प्लान बनाया जाए जिसमें हेरिटेज लुक के साथ-साथ लैण्डस्केपिंग का भी ध्यान रखा जाए।

बेहतर हो ट्रैफिक व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने माउण्ट आबू में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी जोर दिया और कहा कि वहां पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो। उन इलाकों का भी चिन्हित करें, जहां अधिक भीड़ के कारण पार्किंग की समस्या रहती है।

mount-abu-development-council-meeting

अवैध निर्माण न हो
श्रीमती राजे ने इस बात पर भी जोर दिया कि माउण्ट आबू में अवैध निर्माण नहीं हो। माउण्ट आबू की खूबसूरती बरकरार रहे इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

पूर्व में भी श्रीमती राजे ने ही ली थी बैठक
माउण्ट आबू के विकास को लेकर पिछले आठ सालों से आबू विकास समिति की एक भी बैठक नहीं हुई। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने ही 2008 में ही यह बैठक बुलाई थी। उस व€त उन्होंने माउण्ट आबू के हित में जो फैसले लिए, उन्हें आज भी याद किया जाता है।

101 किलो की फूल माला से स्वागत
जब सी एम् वसुंधरा राजे जन सभा को संभोदित करने अरविन्द पवेलियन पहुंची तो उनके स्वागत में माउंट आबू नगर पालिका ने चार चाँद लगा दिए, 101 किलो फूलो की माला पहनाकर माउंट आबू नगर पालिका व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मेडम जी स्वागत में अपनी एक अलग पाचन बनाई, आशा है मैडम जी आबू के विकास कार्यक्षेत्र में अपनी कथनी को करनी में जल्द ही तब्दील करेंगी |

 

News Trending

आबुरोड़ प्रशासन को प्रकर्ति का एक और सुनहरा मौका, क्या इस बार आबूरोड को हासिल हो पायेगा नक्की झील जैसा पर्यटन स्थल ?
dudia-talab-development-abu-road-news-abu-times

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa