सपलीमेन्ट्री आने के कारण स्कूली छात्रा कूदी बडै पूल से: आबुरोड


| June 24, 2017 |  

abu road news

गंभीर घायल छात्रा को किया रेफर

आबूरोड। परीक्षा का भार इतना होती है कि बच्चे अपने आपको डिप्रेशन मे डाल देते है ओर वह अपनी जान लेने से भी नही चूकते है। ऐसी ही आज आबूरोड मे एक स्कूली बालिका ने अपनी नवमी कक्षा मे सपली मेन्ट्री आने के कारण बडे पुल से कूद गई। घायल बालिका को तुरन्त प्रभाव से राजकिय चिकित्सालय लाया गया जहां पर बालिका कि हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर।

घटना के अनुसार मानपुर राजपूत मोहल्ला निवासी दीपीका (15) भोपालसिंह की पुत्री है | उसके परिजनो ने बताया कि बालिका के कक्षा नवमी मे सपलीमैन्ट्री आई है जिसकी आज परीक्षा थी वह परीक्षा देने गई थी ओर अभी 3 बजे उनको सुचना मिली कि उनकी बेटी पुल से कूद गई है। मौके पर मोजूद प्रत्यदर्शीयो ने बताया कि बालिका स्कूल कि बस से सांई बाबा मंदिर उतरी उसने मंदिर मे दर्शन किये ओर आगे बडी देखते ही देखते बालिका पुराने वाले पुल कि दिवार पर चढ़ी ओर कूद गई। वहां मोजूद लोगो ने तुरन्त प्रभाव से शहर थाने सुचित किया ओर बालिका को पुल के निचे से उठाकर राजकिय चकित्सालय पहंचाया जहांपर चिकित्सक मनीष गुप्ता, दुर्गेश सक्सेना प्राथमिक उपाचार के बाद बालिका को आगे रेफर किया गया। चिकित्सालय पहुचें शहरथानाधिकारी मिठृलाल मेघवाल द्वारा घायल बालिका व उसके परिजनो से घटना कि जानकारी ली। सामाचार लिखे जाने तक कोई रिर्पोट दर्ज नही हुई थी।

 

जीएसटी संबधी जानकारी शिवीर आज

आबूरोड। 1 जुलाई से प्रारंम्भ होने वाले जीएसटी के सम्ंबध मे जानकरी शिविर 24 जून को आबू मार्बल एसोसयेशन सभागार मे आयोजित होगा। आबू मार्बल एसोसियोशन के सचिव रमन बंसल ने जानकारी देते हुये बताया कि 1 जूलाई से जीएसटी क्रियान्वयन होने जा रहा है। सदस्यो कि मांग पर जीएसटी कि ओर विस्तत्र जानकारी के लिये 24 जून को एसोसियोशन के सभागार मे शिविर का आसोजन किया जा रहा है। शिविर मे एक्सप्रट सीए रोनक अग्रवाल व आयकर अधिकारीयो द्वारा स्कीम, इनपुट टेक्स,रिटर्नस,सोफ्टवेयर,इन्वाईस परफोमा एवं जीएसटी से सम्बधित मुख्य जानकारी दी जायेगी।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa