सेंट जाॅन्स स्कूल में पहुंचे नन्हे मुन्ने शेर, चीते ने मनाया जंगल दीवस


| August 1, 2018 |  

सेंट जाॅन्स स्कूल में जंगल सफारी

आबूरोड, 31 जुलाई । सेंट जाॅन्स स्कूल, आबूरोड में सीनियर के.जी. के विद्यार्थियों के द्वारा जंगल दिवस मनाया गया । विद्याार्थियों के लिए कक्षा में कृत्रिम जंगल का वातावरण तैयार किया गया, जिसके अंतर्गत पेड़-पौधे, जानवर तथा झरना तैयार किया गया । बच्चे विभिन्न जानवरों जैसे शेर, जिराफ, जेबरा, बंदर, खरगोश, कछुआ तथा चीता आदि की पोशाक पहनकर आये ।

उन्हें जानवरों की आवाजों तथा उनके भोजन व जीवन शैली से अवगत कराया गया । बच्चों को जंगली जानवरों की महत्ता के बारे में बताया गया और समझाया गया कि जानवर हमारे दुश्मन नहीं दोस्त हैं ।
बच्चों ने जंगल में होने वाली गतिविधियों का आनंद लिया तथा बच्चों को इस दिवस द्वारा ’वृक्ष बचाओ, जंगल बचाओ’ का संदेश दिया गया । संस्था निदेशक के. ए. श्याम कुमार तथा प्राचार्या उमाश्याम ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कक्षा अध्यापिका पूजा कांत व सुनिता शर्मा को प्रोत्साहित किया ।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa