बी.एस.मेमोरियल में वार्षिकोत्सव में निखरे सांस्कृति रंग


| November 7, 2015 |   ,

अच्छी शिक्षा से ही बालक का सर्वांगीण विकास होता है – अविचल चतुर्वेदी

आबूरोड। अच्छी शिक्षा ही बालक का सर्वांगीण विकास कर सकती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनेक प्रकार की हूनर व प्रतिभा होती है परंतु उन प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक कुंजी की जरूरत होती है और वह कुंजी एक शिक्षक है जो अपने विद्यार्थियों को एक महान व्यक्ति बनाने में अहम् भूमिका निभाते है। बी.एस.मेमोरियल स्कूल आबूरोड़ में वार्षिकोत्सव में संबोधित करते हुये मुुख्य अतिथि आबू पर्वत उपखण्ड अधिकारी, अविचल चतुर्वेदी ने कहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे देश की संस्कृति के साथ बालिका शिक्षा व स्वच्छता के बारे में लघु नाटिका से दिया संदेश। समारोह को अभिभावको की तालियो से मिली दाद।

bs-memorial-annual-function-2015

बी.एस.मेमोरियल स्कूल आबूरोड़ में वार्षिकोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मुुख्य अतिथि आबू पर्वत पखण्ड अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट,आबूरोड़, महेन्द्र प्रताप भाटी, स्कूल निदेशक प्रमोद चौधरी एवं विद्यालय प्रबंध समिति सचिव हरीश चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शंखनाद किया।

बाल कलाकारों ने किया भाव – विभोर
वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के नन्हें -मुन्नों ने ‘आय एम बाबी गर्ल ‘ एल.के.जी. ने मिकी -मिन्नी की दोस्ती व एच.के.जी. ने माता-पिता के बिना अधूरे है । और कक्षा प्रथम ने सिदी धमाल , कक्षा दूसरी ने रेन नाच व कक्षा तीसरी ने कश्मीरी लोक नृत्य ‘बूमरो’ व कक्षा चौथी के द्वारा पाश्चात्य सभ्यता से युक्त वेस्टर्न नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी दर्शको को भाव-विभोर कर दिया।

कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों ने ‘भारत त्योहारों का देश है।’ इस वाक्य को चरितार्थ करने के लिए भारत के सभी त्योहारों की झांकियों द्वारा आनंदित किया तो कक्षा छ: के विद्यार्थियों ने कोली नृत्य द्वारा समुद्र की लहरों के साथ खेलने वाले मत्स्य व्यवसाय करने वाले साधारण लोगों की दुखभरी जिंदगी में भी कुछ पल खुशियों के साथ बिताने के लिए रोचक प्रस्तुति दी।

कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के तरानों को छेड़ते हुए देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। विद्यालय के निदेशक प्रमोद चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीनियर सैकण्डरी व सैकण्डरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत प्राप्त किया तथा जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद में व कराटे में अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी कामयाबी प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय दिन ब दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है विद्यालय के निदेशक ने जिसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की।

राजस्थानी संस्कृति ने बिखेरे रंग
सतरंगी रोशनी में झिलमिल करता हुआ बी.एस.मेमोरियल स्कूल का रंगमंच और कार्यक्रम में चार चाँद लगाता राजस्थानी नृत्य । रूपयों तो ले मैं दरजिडा रे गई थी , दरजिडा रा बेटा मारे कुरती सिल दे …………..गाने पर बहुत थिरके। इस लोकनृत्य ने वाकई में राजस्थानी संस्कृति को बड़ी ही खूबी के साथ अपना रंग बिखेरते हुए राजस्थानी संस्कृति को पुन: जीवित करने का अहसास कराया। पंजाबी संस्कृति पर आधारित भांगड़ा नृत्य पर सीनियर विद्यार्थियों ने धमाकेदार अपनी नृत्य कला का कौशल दिखाते हुए दर्शकों का मनमोहा। तथा ही पॉप ,कंटेपररी ,तांडव व समूह नृत्यों की शानदार व जोशीले प्रस्तुतियों के द्वारा खूब वाह वाही लुटवाते हुए अपनी नृत्य के कला कौशलों का प्रदर्शन किया। हिन्दी नाटक ने अपने शब्द भेदी बाणों को छोड़ते हुए वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए इन नाटकों में नारी शिक्षा, बालश्रम ,स्वच्छता व रिश्वत खोरी आदि समाज व राष्ट्र की ज्वलंत समस्याओं को सबके समक्ष प्रस्तुती देकर एक बारगी सोचने के लिए विवश कर दिया।

annul-function-bsmss-abu-road

पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
वार्षिकोत्सव में खो-खो, क्रिकेट, रंगोली, गरबा आदि में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड, पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित हुए तो पुरस्कार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्राप्त विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया। और विद्यालय के हेड ब्वॉय जय पटेल व हेड गर्ल जाग्रती मारू ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी को दिपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति मनवर विश्नोई , शहर थानाधिकारी सुमेर सिंह राठौड़, सदर थाना प्रभारी भंवरलाल सहित समस्त अभिभावक उपस्थित थे।

 

 

Comments box may take a while to load
Stay logged in to your facebook account before commenting

[fbcomments]

Participate in exclusive AT wizard

   AT Exclusive    Writers   Photography   Art   Skills Villa